menu-icon
India Daily

Gandhi Nagar Transformer Puja: गर्मी से परेशान लोग अब कर रहे ट्रांसफार्मर की पूजा! क्या ये नया तरीका दिलाएगा बिजली की गारंटी?

Gandhi Nagar Transformer Puja: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गांधी नगर क्षेत्र में नए ट्रांसफॉर्मर के लिए विशेष पूजा की गई. लोगों ने आपस में मिठाई बांटी और ट्रांसफॉर्मर की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Gandhi Nagar Transformer Puja
Courtesy: social media

Gandhi Nagar Transformer Puja: गांधी नगर क्षेत्र के लोगों ने हाल ही में लगे नए ट्रांसफार्मर की लंबी उम्र के लिए अनोखी पूजा-अर्चना की और मिठाइयां बांटकर इस मौके को त्योहार की तरह मनाया. यह अनोखा दृश्य तब सामने आया जब क्षेत्र के लोग लगातार बिजली कटौती से परेशान हो चुके थे.

गांधी नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी. पुराना ट्रांसफार्मर जो वर्षों से सही काम कर रहा था, कुछ दिन पहले अचानक खराब हो गया, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज धूप और उमस भरे वातावरण में बिजली की गैरमौजूदगी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया.

स्थानीय विधायक से संपर्क के बाद बदली तस्वीर

स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को जब इस समस्या की जानकारी दी गई, तो बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया. इससे क्षेत्रवासियों में राहत की सांस ली और उन्होंने धन्यवाद स्वरूप सामूहिक रूप से एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया.

ट्रांसफार्मर की पूजा और सामूहिक उत्सव

ट्रांसफार्मर के सुचारु संचालन की कामना करते हुए क्षेत्रवासियों ने विशेष पूजा की. उन्होंने प्रसाद के रूप में मिठाइयां बांटी और यह प्रार्थना की कि नया ट्रांसफार्मर वर्षों तक निर्बाध रूप से कार्य करता रहे. एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'पहले लोग इंसानों की लंबी उम्र के लिए दुआ करते थे, शायद यह पहली बार है जब हम ट्रांसफारMER की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.'

गर्मी में बिजली का महत्व

गर्मी के इस भीषण दौर में बिजली का महत्व और भी बढ़ गया है. ऐसे में ट्रांसफार्मर की सतत कार्यक्षमता के लिए की गई यह पूजा लोगों की उम्मीदों का प्रतीक बन गई है. क्षेत्रवासी आशा कर रहे हैं कि यह नया ट्रांसफार्मर भी पहले वाले की तरह वर्षों तक सेवा देगा.