Elephant and Horse Fight Video: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जहां एक सड़क पर विशालकाय हाथी और एक घोड़ा आमने-सामने भिड़ गए. यह अनोखा मुकाबला इतना रोमांचक था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रतलाम के पलसोड़ा फाटे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय हाथी ने सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. अपने महावत के साथ सड़क से गुजर रहा यह हाथी अचानक बेकाबू हो गया और आसपास के सामानों को नुकसान पहुंचाने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने घोड़े के मालिक के सामान को भी क्षति पहुंचाई.
सत्य घटना: कल रतलाम में हाथी और घोड़े का विवाद हो गया, विशालकाय हाथी से घोड़ा डरा नहीं। उसने पूरी ताकत लगाकर हाथी को दौड़ा दिया।
— Prateek Mishra (@prateekmishras) June 1, 2025
शिक्षा: समस्याएं चाहे हाथी जितनी बड़ी ही क्यों ना हो, आप घोड़े की तरह पूरी ताकत लगाकर सामना कीजिए। #viralvideo pic.twitter.com/mrYsOj6vuo
घोड़े ने लिया मालिक का बदला
हाथी के इस उत्पात से नाराज एक सफेद रंग का घोड़ा अपने मालिक के नुकसान का बदला लेने के लिए मैदान में कूद पड़ा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह घोड़ा न सिर्फ हाथी पर बार-बार हमला करता है, बल्कि उसे काटने की कोशिश भी करता है. घोड़े की इस हिम्मत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार हाथी को अपने महावत समेत वहां से भागना पड़ा. घोड़ा भी उसे खदेड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ता नजर आया.
वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
यह पूरी घटना रतलाम के पलसोड़ा फाटे पर हुई, जहां राहगीरों ने इस अनोखे मुकाबले को अपने कैमरों में कैद कर लिया. वायरल वीडियो में घोड़ा हाथी को काटता और उसे भगाने के लिए दौड़ता दिख रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग इस घोड़े की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में कुछ भगवा वस्त्रधारी साधु भी बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
राहत की बात: कोई जनहानि नहीं
इस रोमांचक जंग के बीच सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हाथी और घोड़े की लड़ाई में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हां ये बात और है कि इस दौरान सड़क पर खड़ी एक बाइक गिर गई.
घोड़ा बना चर्चा का विषय
इस घटना ने न केवल रतलाम बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस नन्हे घोड़े की बहादुरी और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. यह घटना हमें सिखाती है कि आकार से ज्यादा हिम्मत और जज्बा मायने रखता है.