menu-icon
India Daily

Jyotiraditya Scindia Viral Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल छू लेने वाला पल, जनसभा में 'आई लव यू टू' कहकर वायरल हो गया वीडियो

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान उनका एक छोटा-सा लेकिन भावुक पल लोगों के दिलों को छू गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jyotiraditya Scindia Viral Video
Courtesy: social media

Jyotiraditya Scindia Viral Video: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान उनका एक छोटा-सा लेकिन भावुक पल लोगों के दिलों को छू गया. शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में सिंधिया ने न केवल विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, बल्कि भीड़ से मिले एक अप्रत्याशित प्यार भरे संदेश का ऐसा जवाब दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत विकास कार्यों से हुई. 

सिंधिया ने सेमरा डेंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्थानीय लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति और आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगी. जनसभा को संबोधित करते हुए वे विकास, एकता और जनसेवा पर जोर दे रहे थे. तभी भीड़ में से किसी ने उत्साह में चिल्लाकर कहा, 'आई लव यू'. यह सुनते ही सिंधिया मुस्कुराए और तुरंत जवाब दिया, 'आई लव यू टू'. सभा में मौजूद लोग हंस पड़े, लेकिन सिंधिया ने मौके को गंभीर मोड़ दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by टीम मा• ज्योतिरादिय सिंधिया जी महाराज (@jyotiraditya_m_scindia_youth_b)

उन्होंने कहा कि यह इश्क का रिश्ता ऐसा है, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता रहता है. 15 पीढ़ियों से हमारा यह बंधन मजबूत है. आजकल की मोहब्बतें तो 10 दिन भी नहीं टिक पातीं. असली प्यार वही है, जो समय की कसौटी पर खरा उतरे. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता से उनका रिश्ता भी इसी तरह का है- निस्वार्थ और स्थायी. यह बातें सुनकर सभा में तालियां गूंज उठीं. सिंधिया का यह अंदाज न केवल मजेदार था, बल्कि गहरा संदेश देने वाला भी.

जनसभा में 'आई लव यू टू' कहकर वायरल हो गया वीडियो

वीडियो सिंधिया ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि यह वीडियो सच्चे नेतृत्व का प्रतीक है. एक यूजर ने कहा, 'महाराज का स्टाइल हमेशा अलग!' वहीं दूसरे ने लिखा, 'प्यार की परिभाषा सिखा दिया.' यह वीडियो राजनीति से इतर मानवीय भावनाओं को जोड़ता नजर आ रहा है. सिंधिया का यह दौरा मध्य प्रदेश में भाजपा की मजबूती का हिस्सा है. वे गुना-सांसद के रूप में हमेशा क्षेत्रीय मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं. हाल ही में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा भी की.