menu-icon
India Daily

Bhopal Gold Theft Case: नशे में धुत व्यापारी सड़क पर लेने लगा झपकी, 2 करोड़ का सोना हुआ चोरी; जानें पूरा मामला

Bhopal Gold Theft Case: भोपाल में शराब के नशे में सो रहे राम बाबू राठौर के वाहन से 2 किलो सोना चोरी हो गया था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. निशातपुरा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और सोना बरामद किया. एक आरोपी अब भी फरार है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
शराब में सोया व्यापारी
Courtesy: Grok AI

Bhopal Gold Theft Case: भोपाल में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में एक व्यक्ति सो गया और जब जागा तो उसका 2 करोड़ रुपये का सोना गायब था. घटना 6 अक्टूबर की है, जब राम बाबू राठौर अपने वाहन में सोने की खेप लेकर भोपाल से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे. भारी बारिश और शराब के सेवन के बाद उन्होंने फुटपाथ पर वाहन रोककर सो गए और कार भी अनलॉक छोड़ दी.

जागने पर उन्हें पता चला कि उसके वाहन से लगभग 2 किलो सोना और चांदी गायब है. सोने की कुल कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. राठौर खुद एक मध्यस्थ हैं और विभिन्न रिटेल आउटलेट्स पर सोना बेचते हैं. घटना के दिन वह बिक्री नहीं कर पाए थे, जिसके कारण वे शराब पीकर भोजन करने के बाद वाहन में ही सो गए.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

निशातपुरा पुलिस ने तुरंत सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि चोरी अचानक हुई और कोई योजना नहीं बनाई गई थी. अपराधियों ने राठौर को सोता हुआ देखा और वाहन से बैग उठाकर ले गए. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई, जिसने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. 

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

जांच के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से था. एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी स्वीकार कर ली और सोना व चांदी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, खासकर जब मूल्यवान वस्तुएं वाहन में रखी हों. निशातपुरा पुलिस की विशेष टीम ने फुटेज और रिकॉर्ड के आधार पर अपराधियों को जल्द पकड़कर सोना बरामद किया. अभी भी फरार आरोपी की तलाश जारी है.