menu-icon
India Daily

सराफा कारोबारी के घर में गोलियों की तड़तड़ाहट, एक साथ तीन लोगों की मौत! बिजनेस डील बना मौत का कारण?

मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी ने एक साथ तीन लोगों को निशाना बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
सराफा कारोबारी के घर में गोलियों की तड़तड़ाहट, एक साथ तीन लोगों की मौत! बिजनेस डील बना मौत का कारण?
Courtesy: X

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में मंगलवार की शाम एक ज्वेलर, उसकी पत्नी और एक तीसरे वयक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि इस घटना के पीछे किसी कारोबारी का हाथ हो सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोबार से संबंधित विवाद की वजह से यह हमला किया गया हो. 

पुलिस द्वारा मृतक जोड़े की पहचान दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में की है. वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान राजस्थान के रहने वाले विकास सोनी के रूप में की गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है. 

पहले हल्ला और फिर गोली की आवाज 

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हमले से पहले तीन लोगों के बीच तीखी बहस शुरू हुई थी. इसी बहस के बाद गोलियों से हमला कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि सामने एक घर के अंदर से गोलियों की आवाज सुनी गई. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को शव मिले और एक पिस्तौल और एक चाकू भी बरामद हुआ. हालांकि इस हमले के पीछे किसका हाथ है इस बात की पूरी जानकारी नहीं चल पाई है. घटना के बारे में और भी ज्यादा सही तरही के समझने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आसपास के लोगों से इन तीनों के बारे में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने संभावना जताई है कि इस जानलेवा हमला के पीछे कारोबार से जुड़ा विवाद हो सकता है. हालांकि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस हमले को तीसरे व्यक्ति ने करवाया था या किसी बाहरी व्यक्ति की भूमिका थी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. पुलिस इन फुटेज की मदद से आरोपी की तलाशी कर रही है.