नई दिल्ली: देश और दुनिया भर में जश्न का माहौल है. लोग नए साल की खुशी में आधी रात से जश्न मना रहे हैं. वहीं भारत की जनता ने जश्न की शुरूआत भक्ति से की है. देश के कई धार्मिक स्थलों पर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रहा है. लोग अपने दिन की शुरूआत प्रार्थना से कर रहे हैं और अपने पूरे साल के लिए खुद को तैयार कर रह हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और वाराणसी में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इसके अलावा उज्जैन, अमृतसर, शिरडी, नासिक, हरिद्वारा समेत कई प्रमुख स्थलों पर लाखों भक्त एकत्रित हुए हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राज्य की पुलिसों ने हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किया है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन द्वारा भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं.
अयोध्या में भारी बैरिकेंडिंग की गई है. मंदिर के बाहर तक लंबी कतारें हैं. हर भक्तों को केवल राम लला के दर्शन के लिए केवल कुछ सेकंड का ही समय मिल पा रहा है, फिर भी भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं है. भीड़ को देखते हुए हर जगह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जिससे की पर्यटकों के साथ-साथ वहां के लोकल नागरिकों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगाठ पर भी खास आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर भी भक्तों में उत्साह का माहौल है. लोग इस खास मौके पर खुद को राम लला के करीब रखना चाहते हैं, खास कर युवा भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. जिससे यह पता चलता है कि अब देश के युवा आध्यात्मिकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में भी युवाओं के कई झुंड नजर आएं हैं. लाखों संख्या में लोग शिव शंभू के दर्शन के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. हर साल के मुताबिक इस साल दस गुणा ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं. बांके बिहारी मंदिर में भी दर्शन के लिए भीड़ बढ़ी है.
भीड़ को देखते हुए कई द्वारा को खोल दिए गए हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, कटरा में वैष्णो देवी, शिमला में जाखू मंदिर और खाटू श्याम जी महाराज के पास भी भीड़ नजर आ रही है. हरिद्वार में लाखों लोगों ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई है. कुल मिलाकर साल की शुरूआत आस्था के साथ हो रहा है.