menu-icon
India Daily

'कुछ ही पलों में सब खत्म', स्कूटर का पंचर ठीक कराने जा रहे 27 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल

इंदौर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय विनीत कुचेकर स्कूटर का पंचर ठीक कराने जा रहे थे तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से सड़क पर गिर पड़े.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indore Tragedy 27 Year Old Man Dies of Sudden Heart Attack on the Road

इंदौर: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में सोमवार सुबह हुई एक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. 27 वर्षीय युवक विनीत कुचेकर उस समय अचानक गिर पड़े जब वे अपने स्कूटर का पंचर ठीक कराने जा रहे थे. राहगीरों ने तुरंत मदद की, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. परिवार और पुलिस दोनों इस अचानक हुई मौत की वजह समझने की कोशिश में हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह स्पष्ट किया जाएगा कि मौत किस कारण हुई.

पंचर ठीक करवाने घर से निकला था यूवक

सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे विनीत अपने स्कूटर का पंचर ठीक करवाने घर से निकले थे. पिंक फ्लावर हाई स्कूल के पास पहुंचते ही उनके कदम लड़खड़ाए और वे अचानक सड़क पर गिर पड़े. वीडियो में दिखा कि वह मुश्किल से 300 मीटर ही चले थे. राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है. शुरुआती अनुमान हार्ट अटैक की ओर इशारा करते हैं, लेकिन अधिकारी स्पष्ट कारण सामने लाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. घटना का वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.

विनीत को कभी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं रही

मृतक विनीत कुचेकर जनता क्वार्टर में रहते थे और अपने पिता संजय कुचेकर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम संभालते थे. परिवार के लोगों ने बताया कि विनीत को कभी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं रही. वह पूरी तरह स्वस्थ थे और रोजमर्रा की दिनचर्या सामान्य रूप से निभाते थे.

सीसीटीवी फुटेज

घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विनीत स्कूटर धक्का देते दिख रहे हैं और अचानक जमीन पर गिर जाते हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. इस घटना ने क्षेत्र में अचानक हार्ट अटैक के मामलों पर चिंता बढ़ा दी है और लोग स्वास्थ्य जांच को लेकर सतर्क हो रहे हैं.

माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहने वाले विनीत परिवार की उम्मीद थे. अचानक हुई इस घटना ने परिजनों को सदमे में डाल दिया है. पिता संजय ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं होता कि स्वस्थ दिखने वाला बेटा इस तरह अचानक दुनिया छोड़ देगा. परिवार अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.