Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है. यहां एक मां ने अपनी सिर्फ 9 महीने की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी. बच्ची की मां वर्षा चौहान ने घर के आंगन में बनी पानी की हौज में अपनी बच्ची को डुबो दिया और फिर उस हौज (water tank) का ढक्कन बंद कर उस पर पानी की मोटर रख दी, ताकि कोई भी इस घटना का पता न चला सके. यह घटना प्रजापत नगर इलाके की है, जहां यह परिवार रहता है
शुरुआत में पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची की मौत पानी की टंकी में गिरने से हुई है. लेकिन जब बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो घटना की पूरी सच्चाई सामने आई. सख्ती से पूछताछ के बाद मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस अधिकारी एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि वर्षा की यह दूसरी शादी है. वह मानसिक तनाव और गुस्से की समस्या से जूझ रही थी. जांच में पता चला कि वह कुछ समय से असामान्य व्यवहार कर रही थी. पिछले सप्ताह भी उसने बच्ची को जमीन पर पटक दिया था जब उसकी सास ने बच्ची को गोद में लेने से मना किया था.
जानकारी के मुताबिक, वर्षा की पहली शादी बड़ोद गांव में हुई थी, जहां उसकी एक 2.5 साल की बेटी है. पहली शादी टूटने का कारण उसकी भूलने की बीमारी और चिड़चिड़ापन बताया गया.दूसरी शादी अविनाश चौहान से हुई, जो रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं. लेकिन ससुराल में वर्षा की आदतों के कारण रिश्ते तनावपूर्ण रहे.
घटना वाले दिन, अविनाश बाथरूम में थे और बच्ची अपनी मां के साथ बिस्तर पर थी. कुछ देर बाद वर्षा ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि बच्ची गायब हो गई है. पड़ोसी और परिवार वाले बच्ची की खोजबीन करने लगे. जब आंगन में बनी हौज का ढक्कन खोला गया, तो अंदर बच्ची का शव पाया गया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मानसिक स्थिति से जुड़े दस्तावेज भी खंगाल रही है ताकि पूरी जांच की जा सके. मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है.