menu-icon
India Daily

कौन हैं निखिल सोसले? जिन्हें बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Who is Nikhil Sosle: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ऐसे में अब इस मामले में निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में हम यहां पर जानने वाले हैं कि आखिर निखिल सोसले कौन हैं?

Nikhil Sosle
Courtesy: Social Media

Who is Nikhil Sosle: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है. निखिल को शुक्रवार की सुबह केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. निखिल वहां से मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे. 

कौन हैं निखिल सोसले

निखिल सोसले, जिनका जन्म 18 अगस्त 1986 को हुआ, RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. वह पिछले लगभग दो साल से इस भूमिका में हैं और डियाजियो इंडिया के कर्मचारी हैं. डियाजियो इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का हिस्सा है, जो RCB का मालिक है. निखिल ने ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से बिजनेस में डबल मेजर की डिग्री हासिल की है. वह 13 साल से डियाजियो के साथ काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने RCB के साथ मिलकर कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं.

RCB के साथ निखिल का सफर

निखिल सोसले RCB के ब्रांड की डिजाइन और स्ट्रैटेजी के लिए जिम्मेदार रहे हैं. IPL में RCB को सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक बनाने में उनकी भूमिका अहम रही है. वह पहले RCB में बिजनेस पार्टनरशिप के हेड भी रह चुके हैं. निखिल को अक्सर RCB के VIP बॉक्स में पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा जाता है. उनकी पत्नी मालविका नायक, अनुष्का की पुरानी दोस्त हैं और निखिल को विराट कोहली इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. 

भगदड़ मामले में गिरफ्तारी

विक्ट्री परेड विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक होनी थी लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद परेड की घोषणा नहीं हटाई गई, जिसके कारण हजारों प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए. भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई.

इस हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. ऐसे में निखिल सोसले के साथ-साथ DNA एंटरटेनमेंट के तीन कर्मचारी सुनील मैथ्यू, सुमंत और किरण कुमार को भी हिरासत में लिया गया.