Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में इस मामले में एक और सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके राज की मुस्कराती हुई तस्वीर दिखाई दे रही है. यह तस्वीर हत्या के बाद सामने आई है, जिससे मामले में और भी तूल पकड़ी है.
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की कई तस्वीरें सार्वजनिक हो चुकी हैं. एक नई तस्वीर में दोनों एक साथ खुश नजर आ रहे हैं. राज, जो सोनम को सबसे सामने 'दीदी' कहकर संबोधित करता था, अब उसकी तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही हैं. यह तस्वीर इस बार दिवाली के मौके पर खींची गई बताई जा रही है, जिसमें सोनम सिल्वर कलर की साड़ी में और राज कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. राज ने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है.
इससे पहले भी सोनम और राज की एक और तस्वीर सामने आई थी, जो सोनम की शादी से पहले की थी. तस्वीर में कुर्सी पर साथ में बैठे हुए हैं. यह तस्वीर उस समय की थी जब दोनों का रिश्ता ज्यादा छिपा हुआ था.
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर वापस लौट आई थी. उसने एक किराए के घर में ठहरने का फैसला किया था, जो आरोपी विशाल चौहान ने रेंट पर लिया था. विशाल ने घर का किराया भी जमा किया था और इसके एग्रीमेंट पर साइन किए थे. पुलिस इस मामले में विशाल चौहान सहित चार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी के बाद हनीमून के नाम पर दोनों 23 मई को लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव खाई में मिला, लेकिन सोनम का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 9 जून को सोनम गाजीपुर में मिली. इसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि पति की हत्या में सोनम का हाथ था. इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मेघालय पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.