menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh Weather: MP में धड़ाम गिरा तापमान! रात के समय कांपने लगे लोग; जानें दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Winter: उत्तर और मध्य भारत में अचानक ठंड बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिनों में तापमान तेजी से गिरा है. इंदौर में 14°C दर्ज हुआ, जिसने 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. राजगढ़ में 14.4°C तापमान रहा, जबकि एक दिन पहले यह 13.5°C तक गिर गया था जो अक्टूबर में दुर्लभ है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Weather
Courtesy: Social Media

Madhya Pradesh Weather: उत्तर और मध्य भारत में मौसम में अचानक बदलाव आया है, क्योंकि उत्तरी पहाड़ियों पर सर्द हवाएं और बर्फबारी मैदानी इलाकों को प्रभावित करने लगी हैं. मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों में तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे समय से पहले सर्दी का आगमन हो गया है. बादल छंटने के बाद, ठंड ने तेजी से अपना असर दिखाया है और इंदौर और राजगढ़ जैसे शहर अब राज्य के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इंदौर में केवल 14°C तापमान दर्ज किया गया, जिसने अक्टूबर का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शनिवार और रविवार की रात, इंदौर का तापमान राज्य में सबसे कम रहा. राजगढ़ में 14.4°C तापमान दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले ही, यहां का तापमान 13.5°C तक गिर गया था, जो अक्टूबर के लिए असामान्य रूप से कम तापमान है.

धड़ाम से नीचे गिरा तापमान

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की वापसी के बाद मध्य प्रदेश तेजी से ठंड की ओर बढ़ रहा है. लगभग 30 जिलों में अब रात का तापमान 20°C से नीचे दर्ज किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि सर्दी का आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया है. धार (15.5°C), बैतूल (16.8°C) और नौगांव (15.3°C) जैसे इलाकों में भी इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं.

दिवाली पर हल्की ठंड

मौसम विज्ञानी बताते हैं कि इस साल सर्दी सामान्य से पहले आ रही है. कई सालों में पहली बार, ठंड का मौसम समय पर या उससे भी पहले आ गया है. आमतौर पर दिवाली हल्की ठंड लेकर आती है, लेकिन हाल के वर्षों में ठंड देर से आई है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण, अब मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं.

मध्य प्रदेश के सबसे ठंडे शहर 

  • इंदौर – 14.0°C
  • राजगढ़ – 14.4°C
  • नौगांव – 15.3°C
  • धार – 15.5°C
  • बैतूल – 16.8°C
  • भोपाल – 17.0°C
  • उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी – 17.0°C
  • दतिया, रीवा, उमरिया – 17.5°C

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में रातें और भी ठंडी होंगी और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट आएगी. तो, समय आ गया है कि स्वेटर जल्दी निकाल लें सर्दी समय से पहले आ गई है.