menu-icon
India Daily

इंदौर न्यूज: पलटकर खाई में जा गिरी बस, 3 की मौत और 30 से ज्यादा घायल; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश में इंदौर और महू के बीच सिमरोल भेरू घाट इलाके में एक टूर बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और करीब 38 लोग घायल हो गए.

Shilpa Shrivastava
इंदौर न्यूज: पलटकर खाई में जा गिरी बस, 3 की मौत और 30 से ज्यादा घायल; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
Courtesy: PTI

सिमरोह भेरू घाट: मध्य प्रदेश में इंदौर और महू के बीच सिमरोल भेरू घाट इलाके में एक टूर बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और करीब 38 लोग घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब बस ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक और व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. 

घायल यात्रियों को इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इनमें से तीन की हालत गंभीर बताी है. इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि हादसे की सही वजह की जांच अभी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या ड्राइवर हादसे के समय शराब के नशे में था. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी घायल लोगों को सही मेडिकल इलाज मिल रहा है और पीड़ितों के परिवारों को मदद दी जा रही है.

ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी बस:

इस हादसे में कुछ लोग बच गए हैं, जिनमें से एक नवल सिंह चौहान हैं. उन्होंने बताया कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर के लिए निकली थी. फिर रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी. जैसे ही उन्होंने दोबारा यात्रा शुरू की, बस अचानक से बेकाबू हो गई. फिर अचानक खाई में जा गिरी. एक यात्री कि रिश्तेदार ने बताया कि इस हादेस में उनकी सास, अनीता बाई, दुर्भाग्य से इस हादसे में मारी गईं.

सीएम मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुख:

इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट दुख जताया है. उन्होंने कहा, "इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."

बचाव दल ने लोगों को बचाने के लिए किया काम:

इस हादसे से लोगों में काफी दुख का माहौल है. बचाव दल ने पीड़ितों की मदद के लिए पूरी रात काम किया. सरकार ने कारण की जांच करने और यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.