menu-icon
India Daily

100 ग्राम घी बना मौत की वजह! सास से झगड़े के बाद बहू ने खाया जहर, दो बच्चों की मां की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सौ ग्राम घी को लेकर सास-बहू के विवाद ने एक महिला की जान ले ली. घरेलू तनाव से जूझ रही विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
100 ग्राम घी बना मौत की वजह! सास से झगड़े के बाद बहू ने खाया जहर, दो बच्चों की मां की दर्दनाक मौत
Courtesy: social media

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई यह घटना घरेलू कलह के उस कड़वे सच को उजागर करती है, जहां छोटी-सी बात भी जानलेवा साबित हो सकती है. इंदर थाना क्षेत्र के इमलौदी गांव में सौ ग्राम घी को लेकर हुए विवाद ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया. दो बच्चों की मां सोनम जाटव ने गुस्से और मानसिक तनाव में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रिश्तों में बढ़ते तनाव और संवाद की कमी पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

घरेलू विवाद से शुरू हुई त्रासदी

इमलौदी गांव में रहने वाली सोनम जाटव का अपनी सास से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. इसी कारण वह पति के साथ अलग खाना बनाकर रहती थी. गुरुवार को जब सास ने उससे थोड़ा घी मांगा, तो पहले उसने मना कर दिया. पति के समझाने पर सोनम ने लगभग सौ ग्राम घी दे दिया, लेकिन यही बात आगे चलकर विवाद की जड़ बन गई.

घटना का वह पल जिसने सब कुछ बदल दिया

सोनम द्वारा घी देने के बाद उसके पति धनपाल ने अपनी मां को और घी लाकर दे दिया. यह बात सोनम को नागवार गुजरी. गुस्से में उसने सास से तीखी बहस शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर सोनम ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि मामूली झगड़ा इतना बड़ा कदम बन जाएगा.

अस्पताल पहुंचने से पहले टूट गई सांसें

परिजनों को जब सोनम की हालत बिगड़ने का पता चला, तो उसे तुरंत पचावली के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

परिवार और बच्चों पर टूटा दुख

सोनम की शादी वर्ष 2018 में हुई थी और वह दो छोटे बच्चों की मां थी. उसकी मौत के बाद दोनों बच्चे मां की ममता से हमेशा के लिए वंचित हो गए. गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है. पड़ोसियों का कहना है कि सोनम अक्सर मानसिक तनाव में रहती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि हालात इतने गंभीर हो जाएंगे.

पुलिस जांच और उठते सवाल

इंदर थाना प्रभारी दिनेश सिंह के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि क्या सोनम पर किसी तरह का मानसिक दबाव या प्रताड़ना थी. यह घटना एक बार फिर घरेलू रिश्तों में संवेदनशीलता और संवाद की जरूरत को रेखांकित करती है.