भोपाल के बैरसिया इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. जिसमें विद्या विहार स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप (लोडिंग वाहन) के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
एक ओर देश में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा था, वहीं एमपी में इस हादसे ने पूरे इलाके को डरा दिया. बैरसिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेन के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे के आसपास हुई.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सिरोंज के निवासी श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की ओर जा रहे थे ताकि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नर्मदा नदी में स्नान कर सकें. दूसरी ओर, नर्मदापुरम से मकर संक्रांति स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भोपाल की ओर आ रही थी. दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. पिकअप में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिससे पूरे परिजनों में कोहराम मच गया है.
हादसे में कुल 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल, बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें सिर, छाती और पैरों में गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और संभवतः घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. एसडीएम आशुतोष शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.