menu-icon
India Daily

Meghalaya Honeymoon Case: क्या सोनम रघुवंशी का था राज कुशवाह से अफेयर? मेघालय पुलिस ने दिया ये जवाब

यह मामला न केवल एक हत्या की कहानी है, बल्कि विश्वासघात और साजिश की एक जटिल गाथा भी है. मेघालय पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले में महत्वपूर्ण प्रगति की है, और जल्द ही पूरे सच का खुलासा होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Sonam Raghuvanshi with her husband Raja Raghuvanshi
Courtesy: Social Media

मेघालय पुलिस ने सोमवार (9 जून) को इंदौर के नवविवाहित पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे चौंकाने वाला मकसद उजागर किया. वहीं, पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि राजा की पत्नी, सोनम रघुवंशी, का राज कुशवाहा के साथ कथित प्रेम संबंध इस जघन्य अपराध की जड़ हो सकता है. पुलिस ने इस मामले में राज कुशवाहा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद इस हत्या की योजना बनाई और किराए के हत्यारों को नियुक्त किया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने कहा, “हमारी टीमें सोनम को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था. जब तक वह यहां नहीं आती, हम पूरी तरह पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन तथ्य खुद बोलते हैं. राज कुशवाहा और अन्य की गिरफ्तारी के बाद ही सोनम अचानक सामने आई.

चारों हत्यारोपियों को पुलिस ने लिया गिरफ्त में

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. जहां पहला आरोपी 19 वर्षीय आकाश राजपूत ललितपुर से है. जबकि, दूसरा 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान और तीसरा 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा, दोनों इंदौर के निवासी हैं. चौथा आरोपी, आनंद कुर्मी, मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसारी गांव से गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “आनंद कुर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.”

जांच का खुलासा: हत्या की योजना

पुलिस ने बताया कि यह अपराध 23 मई को अंजाम दिया गया, लेकिन उस समय इसे हत्या के रूप में नहीं पहचाना गया. 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन हुआ. विवेक सियेम ने एएनआई को बताया, “हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाशी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शव मिलने के बाद जांच शुरू हुई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि राज कुशवाहा और सोनम ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची.”

जानिए राज कुशवाहा कौन है?

राजा रघुवंशी के भाई, विपुल रघुवंशी, ने एएनआई को बताया, “मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. राज कुशवाहा का नाम सामने आया, जिससे लगता है कि सोनम इस हत्या में शामिल हो सकती है. राज कुशवाहा सोनम का कर्मचारी था. जहां वे दोनों लगातार फोन पर बात करते थे.”

साजिश का हुआ पर्दाफाश

पुलिस का कहना है कि सोनम और अन्य आरोपी लंबे समय तक फरार रहे. सियेम ने कहा, “हमारी कार्रवाई शुरू होने के बाद ही सोनम सामने आई. यह संयोग नहीं हो सकता.” पुलिस अब सोनम को मेघालय लाने की तैयारी में है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.