menu-icon
India Daily

कार से खींचकर निकाला, हथौड़े- रॉड-डंडो से पीटा, किसी ने नही बचाया, बनाते रहे वीडियो, कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर

भोपाल के कोलार इलाके में हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह पर बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला किया. कार से घसीटकर हथौड़े और सब्बल से पीटा गया. पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
कार से खींचकर निकाला, हथौड़े- रॉड-डंडो से पीटा, किसी ने नही बचाया, बनाते रहे वीडियो, कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर
Courtesy: social media

भोपाल के कोलार इलाके में रविवार को दिनदहाड़े हुई हिंसक वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह पर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया. मध्य प्रदेश की राजधानी में हुई यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

दिनदहाड़े हमला, सड़क पर फैली दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित बदमाशों ने हथौड़े और सब्बल से युवक के हाथ-पैरों को निशाना बनाया. हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास मौजूद लोग सहम गए. घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई. कुछ लोग पूरी घटना का वीडियो बनाते नजर आए, जो बाद में सोशल मीडिया पर भी सामने आया.

घायल युवक की पहचान और पृष्ठभूमि

हमले में घायल युवक की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. वह रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कुलदीप एक निगरानीशुदा अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियार रखने जैसे करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

तमाशबीन बनी रही भीड़

घटना के समय सड़क पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी घायल युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. वायरल वीडियो में एक युवती हमलावरों को रोकने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन बदमाशों ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और हमला जारी रखा. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

यहां देखें वीडियो

अस्पताल में चल रहा इलाज

हमलावरों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने कुलदीप को बंसल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है.

सगाई से पहले हमला, पुरानी दुश्मनी की आशंका

जानकारी के मुताबिक, कुलदीप सिंह की 6 फरवरी को सगाई होनी थी. उसकी मंगेतर कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली एक डेंटिस्ट है. पुलिस को आशंका है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है. कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि वारदात के तरीके से साफ है कि आरोपियों ने पहले से रेकी कर रखी थी.

पुलिस जांच में जुटी

कोलार पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही रीवा पुलिस से भी संपर्क कर पीड़ित की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.