menu-icon
India Daily

दादी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए राहुल गांधी से हुई ऐसी गलती कि मचा बवाल, CM मोहन यादव बोले- ये हमारी संस्कृति नहीं

भोपाल में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है. मंगलवार को राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, लेकिन इस दौरान उनके जूते न उतारने पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने तीखी आलोचना की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MP CM Mohan Yadav Criticized Rahul Gandhi
Courtesy: X

MP CM Mohan Yadav Criticized Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दौरे के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है. मंगलवार को राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, लेकिन इस दौरान उनके जूते न उतारने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखी आलोचना की है.

राहुल गांधी ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें राहुल गांधी जूते पहने हुए दिखाई दिए. इस पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे भारतीय संस्कृति और संस्कारों के खिलाफ बताया. मुख्यमंत्री ने कहा, "विपक्ष के नेता हमारे राज्य में आए हैं. उन्हें आना चाहिए। यह लोकतंत्र है. हर किसी को आने का अधिकार है. उन्होंने अपनी दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की और अपने जूते नहीं उतारे. यह उन्हें शोभा नहीं देता. यह हमारे संस्कारों के खिलाफ है. उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए.'

भारतीय संस्कृति और संवेदनशीलता पर जोर

मोहन यादव ने इस मुद्दे को भारतीय संस्कृति और संवेदनशीलता से जोड़ते हुए कहा कि यह घटना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने आगे कहा, "हम सभी अपनी संस्कृति के प्रति थोड़े संवेदनशील हैं और हर कोई भावना महसूस करता है. लेकिन कोई मुद्दा नहीं है, वह हमारे राज्य में आए और सभी दलों के लोगों को अपना काम करने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली में यहां आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और गतिविधियों में हिस्सा लेने का अधिकार है, लेकिन संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना भी जरूरी है.

राहुल गांधी का भोपाल दौरा

राहुल गांधी दो दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, जिसके दौरान वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरे का एक प्रमुख उद्देश्य कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' का उद्घाटन करना है. यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है. यह दौरा 2028 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

राजनीतिक माहौल में तनाव

राहुल गांधी का यह दौरा और जूते विवाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक माहौल को और गर्माने का कारण बन सकता है. जहां एक ओर कांग्रेस अपनी संगठनात्मक ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा इस घटना को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है.