भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके भाजपा नेता दीपक जोशी तथा कांग्रेस की महिला नेता पल्लवी राज सक्सेना की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस कथित विवाह को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि, अब तक दीपक जोशी या पल्लवी राज सक्सेना की ओर से इस शादी की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपक जोशी और पल्लवी राज सक्सेना ने बीते 4 दिसंबर को एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. बताया जा रहा है कि यह विवाह दीपक जोशी के परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुआ. वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों पारंपरिक वैवाहिक रस्मों के दौरान साथ नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में दीपक जोशी को पल्लवी की मांग में सिंदूर भरते हुए भी देखा जा सकता है.
इस कथित शादी को लेकर एक बड़ा मुद्दा दोनों नेताओं की उम्र में अंतर भी बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दीपक जोशी की उम्र 63 वर्ष है, जबकि पल्लवी राज सक्सेना 43 वर्ष की हैं. इस तरह दोनों के बीच करीब 20 साल का अंतर है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इसे निजी फैसला बताते हुए समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ वर्गों में इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, पल्लवी राज सक्सेना ने ही कथित शादी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. इसके बावजूद, ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं. कांग्रेस नेता बृजेंद्र शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए दीपक जोशी और पल्लवी राज सक्सेना को बधाई दी है.
दीपक जोशी देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह वर्ष 1983 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और 2003 में पहली बार विधायक बने. 2023 में पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि, कांग्रेस सरकार गिरने के बाद और भाजपा की वापसी पर वह फिर से शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा में शामिल हो गए.
बताया जाता है कि दीपक जोशी की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी विजया का निधन वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण हो गया था. वहीं, पल्लवी राज सक्सेना महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव रह चुकी हैं. फिलहाल दोनों की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है और माना जा रहा है कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थिति स्पष्ट की जा सकती है.