menu-icon
India Daily

घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, 2.8°C तक गिरा तापमान; ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर भारत में बर्फवारी और रेगिस्तानी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है. शनिवार को शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 2.8°C रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Weather India Daily
Courtesy: Pinterest

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है पूरे राज्य में तापमान रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. शनिवार को शहडोल सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 2.8°C दर्ज किया गया. राज्य के किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान 13°C से ऊपर नहीं रहा, जो इस क्षेत्र में ठंड की तीव्रता को दिखाता है.

शीतलहर के कारण अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. अन्य इलाकों में भी तापमान में काफी गिरावट आई: उमरिया में 4.3°C, अनूपपुर में 4.6°C, पचमढ़ी में 5.2°C और राजगढ़ में 5.4°C तापमान दर्ज किया गया. इंदौर, शहडोल और सिवनी सहित कुछ जिलों में कड़ाके की ठंडी हवाएं चलीं, जबकि शहडोल और उमरिया में खासकर बहुत ज्यादा ठंड रही.

भोपाल का मौसम 

प्रमुख शहरों में भी ठंड का असर महसूस किया गया. राज्य की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.2°C, इंदौर में 5.6°C, जबलपुर में 7.4°C, उज्जैन में 8.5°C और ग्वालियर और बालाघाट दोनों में 7.5°C दर्ज किया गया. इन तापमानों के कारण सुबह लोगों को बहुत ज्यादा ठंड लग रही है, जिससे कई लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के 5 सबसे ठंडे शहर

  1. शहडोल – 2.8°C
  2. उमरिया – 4.3°C
  3. पचमढ़ी – 5.2°C
  4. इंदौर – 5.6°C
  5. भोपाल – 6.2°C

कई जिलों में विजिबिलिटी कम 

परेशानी को और बढ़ाते हुए, घने कोहरे ने कई जिलों में विजिबिलिटी कम कर दी है. ग्वालियर, खजुराहो और रीवा में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रही. दमोह, छतरपुर, सीधी, सतना, मंडला और जबलपुर जैसे अन्य जिलों में भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे रोजाना की यात्रा और ट्रैफिक प्रभावित हुआ.

ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार के लिए ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, रीवा, सतना और छतरपुर सहित जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि शहडोल, उमरिया और जबलपुर संभागों में हल्का कोहरा छा सकता है. इंदौर को खास तौर पर लगातार गंभीर ठंड की स्थिति के लिए चेतावनी दी गई है.

आने वाले दिनों का मौसम

हालांकि, एक अच्छी खबर भी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2°C की हल्की बढ़ोतरी होगी, जिससे मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलेगी. निवासियों को सावधानी बरतने, गर्म रहने और कोहरे वाले इलाकों में सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.