menu-icon
India Daily

लड़कियों ने मनचले को सिखाया सबक, बीच सड़क पर की घेरकर पिटाई; 15 दिन से कर रहा था परेशान

बड़वानी जिले में छात्राओं ने 15 दिनों से छेड़छाड़ कर रहे युवक को बीच सड़क पर पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Molester arrest India daily
Courtesy: Pinterest

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से छात्राओं की हिम्मत और एकजुटता की एक बड़ी और प्रेरणादायक घटना सामने आई है. यहां पिछले 15 दिनों से लगातार छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणियों से परेशान छात्राओं ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और मनचले युवक को बीच सड़क पर पकड़कर उसे सबक सिखाया. इसके बाद उस युवक को लड़कियों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना अंजड़ कस्बे के दशहरा मैदान के सामने की बताई जा रही है, जहां से रोजाना छात्राओं का आना जाना होता है.

जानकारी के अनुसार शासकीय जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास में रहने वाली करीब 55 छात्राएं प्रतिदिन स्कूल और छात्रावास के बीच इसी रास्ते से गुजरती हैं. आरोप है कि एक युवक पिछले करीब 15 दिनों से छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था और उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. छात्राएं कई दिनों तक इस हरकत को सहती रहीं, लेकिन जब परेशानी बढ़ गई तो उन्होंने खुद मोर्चा संभालने का फैसला किया.

घटना वाले दिन क्या हुआ?

घटना वाले दिन जैसे ही युवक फिर से छेड़छाड़ करता नजर आया, छात्राओं ने एकजुट होकर उसे घेर लिया. बीच सड़क पर युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की गई. छात्राओं ने बिना डरे तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.

जिलेभर में इस घटना को लेकर चर्चा है और लोग छात्राओं की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह घटना समाज के लिए एक कड़ा संदेश है कि अब लड़कियां चुप बैठने वाली नहीं हैं.

छात्राओं ने क्यों उठाया ये कदम?

शासकीय जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रुति बाला कर्मा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से युवक छात्राओं को स्कूल आते जाते समय परेशान कर रहा था. उसकी हरकतों से छात्राएं मानसिक तनाव में थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया के जरिए मिल रही जागरूकता से प्रेरित होकर छात्राओं ने खुद कदम उठाया. उन्होंने युवक का घेराव किया और उसे सबक सिखाया. पुलिस अब पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई कर रही है.