menu-icon
India Daily

Zepto डिलीवरी एजेंट ने शख्स पर की मुक्कों की बौछार, खोपड़ी में हुआ फ्रैक्चर, CCTV में कैद हुई घटना

जेप्टो कंपनी ने इस मामले पर खेद व्यक्त किया है और मामले को सुलझाने की बात कही है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Zepto delivery agent beats up man in Bengaluru incident captured on CCTV

बेंगलुरु के बस्वेश्वरनगर के Judges कॉलोनी में 21 मई की दोपहर को एक व्यवसायी 30 वर्षीय शशांक एस, ने आरोप लगाया कि एक जेप्टो डिलीवरी एजेंट ने उन पर हमला किया. यह घटना जेप्टो के एक ऑर्डर को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. शशांक के अनुसार, उनकी भाभी ने गेट पर डिलीवरी लेने की कोशिश की, लेकिन पते में गड़बड़ी के कारण बहस शुरू हो गई. शशांक ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद डिलीवरी एजेंट विष्णुवर्धन ने कथित तौर पर उन्हें गाली दी और चेहरे व सिर पर कई बार मुक्के मारकर मौके से फरार हो गया.

शशांक की खोपड़ी में हुआ फ्रैक्चर
शशांक ने बताया कि हमले के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ा, जहां उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. डॉक्टरों ने कहा कि यदि एक सप्ताह में स्थिति नहीं सुधरी, तो सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है. शशांक ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज और विवरण इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ज़ेप्टो से जवाबदेही की मांग की. ज़ेप्टो ने जवाब में खेद जताया और कहा, “हमें किसी भी असुविधा के लिए खेद है. पेशेवर आचरण हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम इस मामले को सुलझाएंगे.”

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने आरोपी विष्णुवर्धन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना), 351 (आपराधिक धमकी), और 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच जारी है.