menu-icon
India Daily

Karnataka Weather Update: कर्नाटक में भारी बारिश का कहर, IMD ने छह जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

Karnataka Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. जिला प्रशासन के अनुसार, बीते 24 घंटों में कई क्षेत्रों में 150 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसमें सुल्लिया के बेल्लारे में सबसे अधिक 200.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Karnataka Weather Update
Courtesy: social media

Karnataka Weather Update: कर्नाटक में मानसून ने एक बार फिर करवट लिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. तटीय और मलनाड क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

IMD ने जिन छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, कोडगु और चिक्कमगलुरु शामिल हैं. इसके अलावा बेलगावी, धारवाड़, चामराजनगर, मैसूरु, हासन और मंड्या जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है.

कोडगु, मैसूरु और चिक्कमगलुरु में स्कूल-कॉलेज बंद

कोडगु में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 26 और 27 मई को सभी आंगनवाड़ी और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. कोडगु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक संगप्पा अलूर ने आदेश जारी कर कहा, '26 और 27 मई को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी कॉलेज बंद रहेंगे.' मैसूरु जिला प्रशासन ने भी 26 मई को जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है. वहीं चिक्कमगलुरु जिला प्रशासन ने 26 से 28 मई तक चिक्कमगलुरु, मुदिगेरे, कालसा, एन.आर. पुरा और कोप्पा तालुकों के आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

मंगलुरु शहर जलमग्न, कई जगहों पर भूस्खलन

मंगलुरु शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है. कोट्टारा जंक्शन, मालेमार, महावीर सर्कल, उर्वा, मटादाकानी, कुडरोली, कोडियालबेल (पश्चिम), थोक्कुट्टू, गूडिनाबाली, मरकाडा और पानंबुर जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है. हिल एरिया में छोटे पैमाने पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं.

NDRF और SDRF की टीमें तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम पुत्तूर में और दो राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मंगलुरु और सुब्रहमण्य में तैनात की गई हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, 'स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि बारिश से जुड़ी समस्याओं को तुरंत सुलझाया जाए ताकि आम जनता को असुविधा न हो.'