menu-icon
India Daily

कर्नाटक: कार से बचने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकरा गई बस, 2 बच्चों की मौत, 6 घायल

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को हावेरी जिले के मोटेबेन्नूर गांव के पास एक निजी बस के सड़क विभाजक से टकरा जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Accident
Courtesy: Pinterest

Karnataka News: महाराष्ट्र के सांगली से तमिलनाडु जा रही एक निजी बस हावेरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मोटेबेन्नूर के पास पलट गई, जिससे एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 11 साल की बच्ची अर्नवी और 15 साल के यश की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए. बस में कुल 36 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने सामने से आ रही एक कार से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए. इसके परिणामस्वरूप, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 29 अन्य यात्री बाल-बाल बच गए. 

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

घायलों को तुरंत हावेरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हावेरी की पुलिस अधीक्षक यशोदा वन्तागोड़ी ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं ने बचाव अभियान शुरू किया.

पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है

पुलिस स्टेशन पर बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और चालक की लापरवाही सहित अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. इस दुर्घटना ने एक बार फिर राजमार्ग पर वाहनों की सुरक्षा और वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सम्बंधित खबर