menu-icon
India Daily

Miss Universe India 2025: कौन हैं भारत की नई ब्यूटी क्वीन मनिका विश्वकर्मा? मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में रचा इतिहास

गंगानगर की मनिका विश्वकर्मा ने जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 कॉन्टेस्ट में ताज जीतकर इतिहास रच दिया. क्लासिकल डांस और आर्ट में रुचि रखने वाली मनिका ने आत्मविश्वास और मेहनत से अपनी पहचान बनाई. अब वे थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Manika Vishwakarma
Courtesy: Social Media

जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने ताज जीतकर इतिहास रच दिया. जिस समय उनके सिर पर ताज सजा पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. यह पल न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत के लिए गर्व का क्षण रहा. अब मनिका विश्वकर्मा 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2025 जो थाईलैंड में होने वाली है, वहां से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मनिका फिलहाल दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं और यहीं से उन्होंने अपने करियर को नई दिशा दी. इससे पहले उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था. मंच पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यह सफर आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें यहां तक पहुंचाया. उन्होंने अपने मेंटर्स और परिवार का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया.

क्लासिकल डांस और आर्ट में गहरी रुचि 

मनिका का सफर गंगानगर से शुरू हुआ. आगे की पढ़ाई और तैयारी उन्होंने दिल्ली में की. मनिका का पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन का आखिरी साल है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स की तैयारी को संतुलित रखा. क्लासिकल डांस और आर्ट में गहरी रुचि रखने वाली मनिका ने अपने हर परफॉर्मेंस में इसका शानदार प्रदर्शन किया.

उर्वशी रौतेला ने की सराहना 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट सिर्फ मुकाबला नहीं होता, बल्कि यह आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को निखारने का अवसर है. कई कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनों को पूरा करने की राह पर डटी रहीं. इस प्रतियोगिता की जूरी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल थीं, जिन्होंने उनके परफॉर्मेंस की सराहना की.

मॉडलिंग शो से बनाई पहचान

मनिका विश्वकर्मा ने पहले कई छोटे-बड़े पेजेंट्स और मॉडलिंग शो में हिस्सा लियै और अपनी पहचान बनाई. हर बार उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व ने दर्शकों और जूरी का दिल जीता. इसी आत्मविश्वास और मेहनत ने उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज दिलाया. अब पूरा देश उनसे उम्मीद कर रहा है कि वे थाईलैंड में भारत का नाम रोशन करेंगी.