Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में हमें कई ऐसे कप्तान देखने को मिले हैं, जो कुछ खिलाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं और उन्हें मौके देते हैं. तो वहीं कुछ प्लेयर्स को कम मौके दिए जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि उसे किसी ने भी सपोर्ट ने नहीं किया और सभी लोगों ने इग्नोर किया. हालांकि. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनका साथ दिया.
दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की. चक्रवर्ती को टीम इंडिया में 2021 में डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में गंभीर के कोच बनने के बाद उन्हें एक बार फिर से टीम में चुना गया और उन्होंने भारत को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए थे.
वरुण चक्रवर्ती का पहला अंतरराष्ट्रीय दौर 2021 में अच्छा नहीं रहा. यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद वरुण को टीम से बाहर कर दिया गया. उस समय कई लोगों ने उन पर भरोसा करना छोड़ दिया था. लेकिन गौतम गंभीर ने वरुण का हौसला बढ़ाया. वरुण ने बताया, "गौतम भाई ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, 'चाहे कोई तुम्हें इग्नोर करे, मैं तुम्हें अपनी योजनाओं में रखूंगा.' उनकी ये बातें मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थीं."
वरुण ने गौतम गंभीर की मेंटरशिप की तारीफ करते हुए कहा, "गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में एक योद्धा जैसा माइंडसेट लाते हैं. यह KKR और चैंपियंस ट्रॉफी में हमारी जीत का एक बड़ा कारण रहा."
वरुण ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "सूर्या भाई की कप्तानी रोहित शर्मा जैसी है. वह गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं डालते और उनकी रणनीति बहुत अच्छी होती है. मुंबई इंडियंस में बिताए समय ने उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाया है."