menu-icon
India Daily

न्यू ईयर इव पर बेंगलुरु में मास्क पहनना अनिवार्य, सीटी बजाने पर लगा बैन

New Year Bangalore Rules: बेंगलुरु पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए नियम लागू कर दिए हैं.  बेंगलुरु पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर सीटी बजाने पर रोक और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
New Year 2025 Bangalore Rules
Courtesy: Pinterest

New Year 2025 Bangalore Rules: बेंगलुरु पुलिस ने नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. मंगलवार, 31 दिसंबर की रात को सार्वजनिक जगहों पर सीटी बजाने पर बैन लगाया गया है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हर साल एमजी रोड पर लाखों लोग आधी रात के करीब इकट्ठा होते हैं. इस बार सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए यहां 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. 

ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, इंडिरानगर, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला जैसे पॉपुलर इलाकों में खास रोशनी और सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कोरमंगला में 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

सीसीटीवी और ट्रैफिक कंट्रोल

कई स्थानों पर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी मिनी कंट्रोल रूम से होगी. सभी फ्लाईओवर बंद रहेंगे ताकि ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके. एमजी रोड से मेट्रो और बस सेवाएं रात 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. 

महिलाओं की सुरक्षा   

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई खास कदम उठाए गए हैं:  

  • रानी चेन्नम्मा स्पेशल स्क्वाड का आयोजिक किया गया है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त करेगी.
  • 12 महिला सुरक्षा केंद्र (सेफ्टी आइलैंड्स):किसी भी परेशानी में महिलाओं को तुरंत मदद मिलेगी.  
  • बेंगलुरु मेट्रो ने घोषणा की है कि महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ हर मेट्रो कोच में सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे.

2017 की घटनाओं से सबक

2017 में एमजी रोड पर नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई थीं. भीड़ के कारण पुलिस को स्थिति संभालने में मुश्किल हुई थी.  तब कई महिलाओं ने बताया था कि भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि यह लगभग भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कई लड़कियां रोती और मदद के लिए चिल्लाती दिखीं. इस बार, पुलिस और सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं.

ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती

पिछले साल, पुलिस ने न्यू ईयर ड्राइव के दौरान330 से अधिक लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा था. इस बार भी इस नियम का कड़ाई से पालन कराया जाएग. 

स्वास्थ्य सेवाएं

जगह-जगह वॉचटावर बनाए गए हैं.
जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.