menu-icon
India Daily

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ BJP नेता ने हाईग्राउंड्स थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला?

Karnataka News: कांग्रेस के सीनियर नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कर्नाटक के भाजपा नेता ने हाईग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आइए, जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

India Daily Live
complaint against rahul gandhi
Courtesy: राहुल गांधी एक्स हैंडल.

Karnataka News: आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर हाल ही में बीजेपी-जेडीएस ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया था. अब शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण को लेकर बयान दिया था. उनके दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावादी नारायणस्वामी, विधान परिषद के सदस्य एन रविकुमार, राजकुमार पाटिल, भाजपा कानूनी समिति के समन्वयक वसंत कुमार समेत भाजपा नेताओं ने बेंगलुरु हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

आखिर राहुल गांधी ने अमेरिका में क्या बयान दिया था?

अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में समानता स्थापित होने के बाद कांग्रेस पार्टी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने के बारे में सोचेगी. बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जैसे कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम आरक्षण की सीमा को 50% से अधिक बढ़ाने जा रहे हैं.

इसको लेकर पूरे प्रदेश में बीजेपी हलके में आक्रोश फैल गया. बीजेपी नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. संविधान का सम्मान करने वाला कोई भी व्यक्ति राहुल गांधी के इस कदम से सहमत नहीं होगा. उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा रुख उनकी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे गुट के विधायक ने तो किया था ये ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को वह 11 लाख रुपये देंगे. अभी हाल ही में विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावाडी नारायणस्वामी के नेतृत्व में बेंगलुरु के इंडिपेंडेंस गार्डन में विरोध प्रदर्शन किया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया.

सम्बंधित खबर