menu-icon
India Daily

बेंगलुरु भगदड़ मामला: कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया मुआवजा, अब मृतकों के परिजनों को 10 के बजाय मिलेंगे इतने लाख

4 जून को IPL 18 विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सम्मान समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Karnataka government increased compensation amount for deceased to 25 lakhs in Bangalore stampede ca

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई त्रासदी में मृतकों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को प्रति परिवार 25 लाख रुपये तक बढ़ाने का आदेश दिया है. पहले सरकार ने प्रति परिवार 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की थी.” 

हादसे का विवरण

4 जून को IPL 18 विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सम्मान समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए. RCB ने पंजाब किंग्स को फाइनल में छह रन से हराकर खिताब जीता था. समारोह में दो से तीन लाख लोग जमा हुए थे, लेकिन भीड़ प्रबंधन में भारी चूक के कारण यह हादसा हुआ. आयोजन केवल वैध पास धारकों के लिए था, लेकिन सोशल मीडिया पर टिकट के बिना प्रवेश की गलत जानकारी फैलने से हजारों प्रशंसक वहां पहुंच गए.

RCB की सहायता और जांच
RCB ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता और घायलों के लिए एक सहायता कोष की घोषणा की. हादसे की FIR में RCB, आयोजक DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों में विफलता का आरोप लगाया गया. कर्नाटक हाईकोर्ट ने आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर रोक लगा दी. शुक्रवार को KSCA के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.