menu-icon
India Daily

कर्नाटक में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, 5 सरकारी अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे, अवैध संपत्ति रखने का आरोप

कर्नाटक में लोकायुक्त ने मंगलवार को पांच सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की. ये छापे हासन, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बंगलूरू में मारे गए. जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई उनमें इंजीनियर, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी और बागवानी निदेशक के सहायक शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Karnataka Lokayukta action
Courtesy: PTI

कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए लोकायुक्त ने मंगलवार को पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है जिन पर अपनी वैध आय से अधिक संपत्ति जमा करने का संदेह है. छापे हासन, चित्रदुर्ग, चिक्काबल्लापुर और बंगलूरू के विभिन्न इलाकों में मारे गए.

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने जिन अधिकारियों के यहां छापा मारा उनमें हासन जिले में एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता जयन्ना आर, चिक्काबल्लापुर के ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर अंजनैया मूर्ति एम, चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश, बंगलूरू के बीबीएमपी दशरहली उप-प्रभाग के राजस्व अधिकारी एन वेंकटेश और बंगलूरू बीडीए मुख्यालय में बागवानी निदेशक के वरिष्ठ सहायक के ओम प्रकाश शामिल हैं.

BBMP राजस्व के बंगले की भी हुई विशेष

इस कार्रवाई के दौरान बीबीएमपी के राजस्व अधिकारी वेंकटेश के आलीशान बंगले की भी विशेष जांच की गई. अधिकारियों को संदेह है कि उनकी लाइफस्टाइल और संपत्ति उनकी सरकारी आय से कहीं अधिक है. इसीलिए आय के स्रोतों और खर्च के पैटर्न की गहन जांच की जा रही है.

यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश 

लोकायुक्त की यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाईयों का उद्देश्य न केवल भ्रष्टाचार को उजागर करना है, बल्कि सरकारी तंत्र को जवाबदेह और पारदर्शी बनाना भी है. फिलहाल जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.