menu-icon
India Daily

New Year का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने का है प्लान! तो जान लें बेंगलुरु में कहां डायवर्जन और ट्रैफिक प्रतिबंध

New Year में कई लोग घूमने का प्लान बना रहें है. इस प्लान को खराब होने से बचाने के लिए यह खबर पढ़ें.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
New Year का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने का है प्लान! तो जान लें बेंगलुरु में कहां डायवर्जन और ट्रैफिक प्रतिबंध
Courtesy: X

बेंगलुरु : New Year में कई लोग घूमने का प्लान बना रहें है. इस प्लान को खराब होने से बचाने के लिए यह खबर पढ़ें. बेंगलुरु में MG रोड, ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, रेजिडेंसी रोड, सेंट मार्क्स रोड और आस-पास के इलाकों जैसे मुख्य हिस्सों में सबसे कड़ी पाबंदियां होंगी.

1 दिसंबर की सुबह तक लगेंगी पाबंदियां

बता दें कि नए साल की शाम के जश्न के लिए सेंट्रल बेंगलुरु में बड़ी भीड़ की उम्मीद है, इसलिए शहर की पुलिस ने 31 दिसंबर, 2025 की शाम से 1 जनवरी, 2026 की सुबह तक बड़े पैमाने पर ट्रैफिक प्रतिबंध, डायवर्जन और पार्किंग पर रोक की घोषणा की है. MG रोड, ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, रेजिडेंसी रोड, सेंट मार्क्स रोड और आस-पास के इलाकों सहित मुख्य क्षेत्रों में सबसे कड़ी पाबंदियां होंगी.

पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि इन उपायों का मकसद स्मूथ ट्रैफिक और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि शहर भर के लोकप्रिय सेलिब्रेशन हब में हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है.

यहां लगी है रोक

31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी को सुबह 2 बजे तक, पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों को MG रोड, ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, रेजिडेंसी रोड, म्यूजियम रोड, रेस्ट हाउस रोड और रेजीडेंसी क्रॉस रोड के मुख्य हिस्सों में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. इन सड़कों और आस-पास की गलियों में 31 दिसंबर को शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 3 बजे तक पार्किंग भी प्रतिबंधित रहेगी.

वाहन चालकों से शाम 4 बजे तक पार्क किए गए वाहनों को हटाने के लिए कहा गया है, ऐसा न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. ब्रिगेड रोड पर, पैदल चलने वालों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और केवल एक दिशा में अनुमति दी जाएगी – MG रोड जंक्शन से ओपेरा हाउस जंक्शन की ओर.

166 जांच चौकियां स्थापित

पूरे शहर में कुल 166 शराब पीकर गाड़ी चलाने की जांच चौकियां स्थापित की जाएगी, जबकि व्हीलिंग, स्टंट राइडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने से रोकने के लिए 92 स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी.

ओवरस्पीडिंग पर अंकुश लगाने के लिए रात के समय पचास फ्लाईओवर बंद रहेंगे. पुलिस नए साल की सुरक्षा योजना के तहत 10 ड्रोन, 249 कोबरा वाहन और 400 ट्रैफिक वार्डन तैनात करेगी.