कर्नाटक के इस जिले में भारी बारिश से मचेगी तबाही! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

Karnataka Weather: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज यानी 12 जून को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इसकी घोषणा जिला उपायुक्त दिव्या प्रभु ने की है. यह फैसला भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जिले में जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद लिया गया है. मौसम विभाग ने बेहद भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

Imran Khan claims
Pinterest

Karnataka Weather Update: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज यानी 12 जून को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इसकी घोषणा जिला उपायुक्त दिव्या प्रभु ने की है. यह फैसला भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जिले में जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद लिया गया है. मौसम विभाग ने बेहद भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

इस आदेश के तहत आज सभी आंगनवाड़ी केंद्र, प्राइमरी और हाई स्कूल, पीयू कॉलेज और डिग्री कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि, दूसरी पीयूसी (PUC) के छात्रों की तीसरी वार्षिक परीक्षा तय समय पर ही होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

रेड अलर्ट का मतलब

रेड अलर्ट का मतलब होता है कि अगले 24 घंटों में 204.4 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. पिछले कुछ घंटों में जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, खासकर पूर्वी हिस्से के हनाशी गांव में. वहां भारी जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रशासन ने तुप्परिहल्‍ला और बेन्‍निहल्‍ला जैसे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका जताई है.

लोगों से की अपील

लोगों को घर के अंदर रहने और बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (0836-2445505, 1077) जारी किए गए हैं. इसके अलावा सभी अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

IMD ने पहले 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन हालात बिगड़ने पर 12 जून के लिए इसे रेड अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में तेज हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और बेहद भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल कर्नाटक में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में 17 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ जैसे जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं.

India Daily