menu-icon
India Daily

कर्नाटक में बड़ी रेड! लोकायुक्त पुलिस ने 10 सरकारी अफसरों के ठिकाने पर की छापेमारी; जानें पूरा मामला

लोकायुक्त ने शिकायतों के आधार पर प्रोफेसर सुभाषचंद्र नाटिकर के घर और ऑफिस सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. शेटर कॉलोनी स्थित निवास, सोशियोलॉजी विभाग, अंबेडकर स्टडीज सेंटर और तालिकोटी के घर में जांच हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Lokayukta India Daily
Courtesy: X @udayavani_web

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलवार को धारवाड़ में कर्नाटक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाषचंद्र नाटिकर के घर और ऑफिस में बड़ी छापेमारी की. यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद की गई कि उनके पास ऐसी संपत्ति है जो उनकी इनकम के ज्ञात सोर्स से मेल नहीं खाती. अधिकारियों ने अभी तक आखिरी नतीजों की पुष्टि नहीं की है और जांच अभी भी चल रही है.

प्रोफेसर से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी की गई. इनमें शेटर कॉलोनी में उनका घर, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका ऑफिस, अंबेडकर स्टडीज सेंटर, जहां वे कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम करते हैं और कोप्पल जिले में तालिकोटी में एक और निजी घर शामिल हैं. धारवाड़ में ऑपरेशन का नेतृत्व लोकायुक्त एसपी सिद्धलिंगप्पा ने अपनी टीम के साथ किया. अधिकारियों ने तलाशी के दौरान डॉक्यूमेंट्स, फाइलों और दूसरे सामान की जांच की.

कई सरकारी अधिकारियों पर की कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब लोकायुक्त टीमों ने इस साल राज्य में कार्रवाई की है. जुलाई की शुरुआत में, कर्नाटक लोकायुक्त ने कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायतें मिलने के बाद कई जिलों में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे. 29 जुलाई को हासन, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में छापे मारे गए. जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, उनमें शामिल थे:

  • जयन्ना आर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, नेशनल हाईवे हासन डिवीजन
  • के. ओमप्रकाश, सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ हॉर्टिकल्चर, BDA, बेंगलुरु
  • एन. वेंकटेश, टैक्स असेसर, BBMP, बेंगलुरु
  • वेंकटेश जी, तालुक हेल्थ ऑफिसर, हिरियुर, चित्रदुर्ग जिला
  • अंजनेया मूर्ति एम, जूनियर इंजीनियर, रूरल ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट, चिक्कबल्लापुर जिल

छापेमारी का क्या है कारण?

ये छापे एक बड़े एंटी-करप्शन ड्राइव का हिस्सा थे. कुछ दिन पहले, 23 जुलाई को, लोकायुक्त टीमों ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार के घर और ऑफिस पर भी छापा मारा था. यह तलाशी कलबुर्गी में की गई थी, और अधिकारियों ने कहा कि वे छापे के दौरान मिले कई डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे थे. सुनील कुमार बीदर जिले के हल्लीखेड़ा बी गांव के रहने वाले हैं.

एक और अलग ऑपरेशन में, लोकायुक्त अधिकारियों को बीदर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के असिस्टेंट डायरेक्टर मारुति बागली के घर से सोने के गहने, कैश, घड़ियां और दूसरी कीमती चीजें मिलीं. यह छापा लोकायुक्त डिप्टी SP हनुमंतराय की देखरेख में मारा गया था.