menu-icon
India Daily

छोटे बच्चे ने 9th में पढ़ने वाले सीनियर को घोंप दिया चाकू, हुई दर्दनाक मौत

Karnataka Crime News: हमले के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड के निर्देश पर सुधार गृह भेज दिया गया. दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जिससे स्कूल और क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Class 6 boy fatally stabs 14 year old in Hubli
Courtesy: Social Media

Karnataka Crime News: कर्नाटक के हुबली में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने नौंवी कक्षा के 14 वर्षीय छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों छात्र खेल रहे थे और किसी बात पर उनका आपस में विवाद हो गया.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि छठी कक्षा के छात्र ने चाकू निकालकर साथी छात्र पर वार कर दिया. घायल छात्र को उसकी मां तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी छात्र को भेजा गया किशोर सुधार गृह

हमले के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड के निर्देश पर सुधार गृह भेज दिया गया. दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जिससे स्कूल और क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है.

पुलिस ने जताई चिंता, समाज को दी चेतावनी

हुबली के पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छठी कक्षा का छात्र ऐसा सोच भी सकता है. यह समाज, परिवार और मोबाइल या टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले हिंसात्मक कंटेंट का असर हो सकता है."

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें हिंसात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से सबक लेने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

समाज की जिम्मेदारी है बच्चों को सही दिशा देना

यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं है, बल्कि एक बड़ा सामाजिक संकेत भी है. बच्चों में बढ़ती हिंसात्मक प्रवृत्तियां चिंता का विषय हैं. यह समय है जब परिवार, स्कूल और समाज सभी को मिलकर बच्चों को सही मार्ग दिखाने की जरूरत है. बच्चों में नैतिक शिक्षा और संयम का विकास जरूरी हो गया है, ताकि वे गुस्से या झगड़े में इस तरह के खतरनाक कदम न उठाएं.