menu-icon
India Daily

बदल रहा है मौसम का मूड! 14 मई से IMD का अलर्ट बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई हिस्सों में होगी बारिश, जानें कहां बरसेंगे बादल?

Karnataka Weather Forecast: बेंगलुरु 13 मई तक शुष्क और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि 14 मई से बारिश की संभावना है. राज्य के कई जिलों में 11 से 16 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Karnataka Weather Forecast
Courtesy: social media

Karnataka Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बेंगलुरु में 13 मई तक मौसम शुष्क और आंशिक रूप से बादलभरा बना रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 14 मई से शहर में हल्की बारिश की वापसी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

बेंगलुरु में 12 और 13 मई को अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना कम है, लेकिन 14 मई से बादल घिरने और बारिश की स्थिति बन सकती है.

कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश

11 मई से 16 मई के बीच कर्नाटक के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. विशेष रूप से तटीय, उत्तरी और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, बागलकोट, बेलगावी, धारवाड़ और कलबुर्गी में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

दक्षिण कर्नाटक में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

मैसूरु, मांड्या, कोडगु, बेंगलुरु (शहरी और ग्रामीण), तुमकुरु और चिकमंगलूरु जैसे जिलों में 11 और 12 मई को छिटपुट बारिश हो सकती है. जबकि 13 से 16 मई के बीच इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में आज ही हो सकती है भारी बारिश

चामराजनगर, दावणगेरे, कोलार और रामनगर में सप्ताह के अंत तक मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं बेलगाम, मदिकेरी, चित्रदुर्ग और गडग जैसे क्षेत्रों में आज ही भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क और धूपभरा रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिनों में कर्नाटक में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा—कहीं धूप तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश.