menu-icon
India Daily

RCB विक्ट्री परेड भगदड़ को लेकर व्यवस्था पर उठते सवाल, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्ष ने इस हादसे के लिए सत्ताधारी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बदइंतजाम के कारण यह हादसा हुआ.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
BJP blames Congress for the stampede during RCB victory parade in Bengaluru

4 जून को IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए. इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई जिसमें यह खबर लिखे जाने तक 7 लोगों के मारे जाने और कम से कम 25 लोगों के घायल होने की खबर है.

स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्ष ने इस हादसे के लिए सत्ताधारी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बदइंतजाम के कारण यह हादसा हुआ.

क्रिकेटरों के साथ रील शूट कर रहे थे सीएम और  डिप्टी सीएम

बीजेपी कर्नाटक ने एक्स  पर ट्वीट कर कहा कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार क्रिकेटरों के साथ रील शूट करने और लाइमलाइट बटोरने में व्यस्त थे.  बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस सरकार की गैरजिम्मेदारी के कारण मची भगदड़ में कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय नहीं है, कोई बुनियादी व्यवस्था नहीं है. सिर्फ अराजकता जबकि निर्दोष लोग मारे गए.
 

जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाएं- तेजस्वी सूर्या

वहीं बेंगलुरु साउथ से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और लोगों से सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लोग जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाएं और इस जश्न के पल को त्रासदी में तब्दील न होने दें.

 

राहुल गांधी ने जताया दुख

बेंगलुरु की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ दिल दहला देने वाली है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुख की घड़ी में, मैं बेंगलुरु के लोगों के साथ खड़ा हूं। कर्नाटक सरकार को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत प्रदान करनी चाहिए। यह त्रासदी एक दर्दनाक याद दिलाती है: कोई भी जश्न इंसान की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं। सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए हर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जानी चाहिए और उसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए - जीवन हमेशा पहले आना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'