menu-icon
India Daily

'हैवान' ने पत्नी, बेटी और भतीजी का एक-एक कर गला काटा, बेंगलुरु में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी

बेंगलुरु में एक होमगार्ड ने कथित तौर पर अपनी पत्नी, बेटी और भतीजी की हत्या कर दी. 42 वर्षीय आरोपी गंगाराजू ने हत्या करने के तुरंत बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
triple murder in begaluru
Courtesy: x

Bengaluru : बुधवार को बेंगलुरु में एक होमगार्ड ने कथित तौर पर अपनी पत्नी, बेटी और भतीजी की हत्या कर दी. 42 वर्षीय आरोपी गंगाराजू ने हत्या करने के तुरंत बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन के होमगार्ड गंगाराजू पर आरोप है कि उसने अपनी 36 साल की पत्नी भाग्या, 19 साल की बेटी नव्या और 23 साल की भतीजी हेमावती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.

बेंगलुरु के जलाहल्ली क्रॉस से जुड़ा है मामला 

यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को इसकी सूचना मिली. फ़ौरन पुलिस ने एक गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा. बताया जा रहा है कि यह घटना बेंगलुरु के उत्तरी उपनगर जलाहल्ली क्रॉस में घटी.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) विकास कुमार ने दी जानकारी 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि, 'सूचना मिलने पर हमारी गश्ती टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों महिलाओं को धारदार हथियार के घावों के साथ मृत पाया. हमने होमगार्ड के तौर पर काम करने वाले गंगाराजू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.'

गंगाराजू ने पुलिस के सामने किया सरेंडर 

कुमार ने यह भी पुष्टि की कि गंगाराजू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और हमले में इस्तेमाल हथियार भी साथ ले गया. उन्होंने कहा, 'हत्याओं के पीछे का मकसद अभी भी साफ नहीं है और आगे की पूछताछ के बाद इसका पता लगाया जाएगा.'

हत्या से पहले भी हुआ था झगड़ा : मकान मालिक 

जिस मकान में गंगाराजू और उसका परिवार पिछले पांच सालों से किराएदार के तौर पर रह रहा था, उसके मकान मालिक ने बताया कि बुधवार को दिन में भी झगड़ा हुआ था. पुलिस को संदेह है कि घटना के समय गंगाराजू नशे में था.