Jharkhand Weather: मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा (40-60 किमी प्रति घंटा) और वज्रपात होने की आशंका जताई जा रही है.
विशेष रूप से, राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी मध्य भाग में भारी बारिश हो सकती है. इससे गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा जैसे जिलों में मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा. 24 से 28 मई तक राज्य के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के इस दौर से मौसम में ठंडक आ सकती है और गर्मी से राहत मिल सकती है.
झारखंड के जमशेदपुर में गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक उमस भरी गर्मी महसूस हो रही थी, लेकिन शाम को जैसे ही काली घटा छाईं, अचानक मौसम बदल गया. साढ़े चार बजे के बाद जमशेदपुर में झमाझम बारिश हुई, जिससे शहरवासियों को राहत मिली. बीते कुछ दिनों से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही थी, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया था. हालांकि, अब बारिश के इस दौर से तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक यह बारिश जारी रह सकती है. इसके अलावा, केरल में 25 मई को मानसून आने की संभावना है, जबकि झारखंड में मानसून 5-7 जून तक दस्तक दे सकता है.