menu-icon
India Daily

रांची में ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क ध्वस्त? स्पेशल सेल और ATS की रेड के दौरान हथियार के साथ अशर दानिश गिरफ्तार

दिल्ली में आफताब नाम के एक और संदिग्ध ISIS सदस्य को गिरफ़्तार किया गया. ये गिरफ़्तारियां ऐसे समय में हुईं जब केंद्रीय एजेंसियों ने कई राज्यों में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें आठ से ज़्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
रांची में ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क ध्वस्त? स्पेशल सेल और ATS की रेड के दौरान हथियार के साथ अशर दानिश गिरफ्तार
Courtesy: x

झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बुधवार (10 सितंबर) को संदिग्ध ISIS आतंकी आशर दानिश को गिरफ्तार किया है. आशर दानिश, जो बोकारो जिले के पेटवार का निवासी है, उसको रांची के इस्लामनगर से एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया. यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड ATS, और रांची पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम लंबे समय से आशर दानिश की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, "आशर दानिश की गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है."

आशर दानिश से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

फिलहाल, पुलिस अधिकारी का कहना है कि, आशर दानिश से पूछताछ अभी चल रही है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी प्राप्त होगी, जिससे आगे और गिरफ्तारियां हो सकेंगी और संभावित खतरों की रोकथाम हो सकेगी.

दिल्ली में भी एक अन्य संदिग्ध की गिरफ्तारी

इसी तरह, बुधवार (10 सितंबर) को दिल्ली से एक अन्य संदिग्ध ISIS आतंकी आफताब को भी गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई देश के कई राज्यों में 12 से ज्यादा जगहों पर चलाए जा रही छापेमारी और तलाशी अभियानों के दौरान हुई. इन अभियानों में स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर काम किया, जिसके कारण 8 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार एक्टिव हैं. देश भर में चल रहे इन ऑपरेशनों से यह साफ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. आशर दानिश और आफताब की गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है.