menu-icon
India Daily

'तुम सिर्फ मेरी हो', प्रेमिका को जंगल बुलाया, गला घोंटकर बेरहमी से किया कत्ल, बचने के लिए सहेली को भी मार डाला

Murder in Love Affair: 25 साल के श्रीकांत चौधरी फिलहाल पुलिस के हिरासत में है. आरोप है प्रेमिका और उसकी सहेली की हत्या. शक कब एक कत्ल में बदल जाता है इस मामले से समझ पाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Murder in Love Affair
Courtesy: Pinterest

Murder in Love Affair: अति का केवल अंत होता है. प्यार, गुस्सा, नफरत हो या शक कोई भी भावना हद से ज्यादा बढ़ जाए तो उनका अंजाम भयावह ही होता है. झारखंड के गिरिडीह में एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है. जहां 25 साल के एक युवक ने शक के आधार पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इतना ही नहीं  प्रेमिका की सहेली को भी मौत के घाट उतार दिए. प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.

उसके बाद उसने खूनी साजिश को अंजाम दिया. युवती और उसकी सहेली की हत्या के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जंगल से दोनों युवतियों के शव को बरामद किया है. जानते हैं पूरा मामला.

प्यार से खून तक

25 साल के श्रीकांत चौधरी फिलहाल पुलिस के हिरासत में है. आरोप है प्रेमिका और उसकी सहेली की हत्या. शक कब एक कत्ल में बदल जाता है इस मामले से समझ पाएंगे. श्रीकांत चौधरी को शक था कि उसकी प्रमिका का एक और अफेयर है. ये डरावनी वारदात गिरिडीह के चरखी निमाडीह जंगल की है.

कहां गायब हो गईं दोनों युवतियां?

शुक्रवार को खबर आई की दो युवतियां गायब हो गई हैं. यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों में डर का माहौल बन गया. घर वालों ने पहले खुद ढूंढा फिर थक हार कर कानून का दरवाजा खटखटाया.

पुलिस ने दोनों युवतियों को गायब होने की जांच शुरु की. जांच में पुलिस का शक की सूई गवन थाना क्षेत्र के महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी पर टिक गई. पूछ ताछ के लिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

खौफनाक सच

पुलिस के सामने जब श्रीकांत सच उगलना शुरु किया तो सबके होश उड़ गए. श्रीकांत ने दोनों की हत्या की बात कबूल की. उसने ये भी बताया कि लाश को कहां छुपाया है. आरोपी के अनुसार उसने लाश को जंगल में ठिकाने लगाया है.

जंगल में खौफनाक राज दफन

पुलिस श्रीकांत के बताए लोकेशन पर पहुंचकर लाश को ढूंढती है. देर रात चरखी निमाडीह जंगल से दोनों युवतियों की लाश को बरामद कर लिया जाता है. जानकारी के अनुसार श्रीकांत लगातार अपनी प्रेमिका पर शक करता था कि उसका कहीं और भी अफेयर चल रहा है.

एक दिन वो प्रेमिका को जंग में मिलने बुलाता है. प्रेमिका अकेले नहीं अपनी सहेली के साथ उसस मिलने जाती है. श्रीकांत गुस्से से तमतमा जाता है और गला घोंट कर प्रेमिका की हत्या कर देता. ये सब होते हुए उसकी सहेली भी देख लेती है. सबूत मिटाने के लिए श्रीकांत सहेली की भी धारदार हथियार से मर्डर कर देता है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.