MP Police Bharti 2025: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कुल 7500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है और इसके लिए आवेदन करने की आख़िरी तारीख आज यानी 29 सितंबर 2025 तय की गई है.
अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो तुरंत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. देर करने पर यह सुनहरा मौका हाथ से निकल सकता है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगर किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर पाएंगे.
पात्रता व शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है.
- अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है.
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष (29 सितंबर 2025 तक) और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग व EWS वर्ग के लिए 33 वर्ष निर्धारित है.
- आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन भरने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं.
- अपनी भाषा (हिंदी/अंग्रेज़ी) चुनें.
- होम पेज पर “Online Form - Police Constable Recruitment Test - 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- प्रोफाइलिंग के लिए मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें.
- लॉग इन करके बाकी की जानकारी भरें और फॉर्म पूरा करें.
- श्रेणी के अनुसार शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क
- जनरल व अन्य राज्य – ₹560
- OBC/SC/ST – ₹310
- पोर्टल शुल्क – ₹60 (अतिरिक्त)