SSC एसएससी फेज-13 भर्ती परीक्षा, आंसर-की जारी


Reepu Kumari
2025/09/27 15:11:28 IST

SSC Phase 13 Answer Key जारी

    आयोग ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार अब अपने उत्तरों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके जांच सकते हैं.

Credit: Pinterest

लॉगिन करके ऐसे देखें आंसर-की

    उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद वे आंसर-की और अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे.

Credit: Pinterest

आपत्ति दर्ज करने की नई प्रक्रिया

    इस बार आयोग ने शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. प्रश्नों को दो श्रेणियों—Deemed Challenged और Challengeable Questions में बांटा गया है.

Credit: Pinterest

चुनौतीपूर्ण माने गए प्रश्न

    ये वे प्रश्न हैं जिन्हें आयोग ने स्वयं समीक्षा योग्य माना है. इन पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने या शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी.

Credit: Pinterest

चुनौती योग्य प्रश्न

    इन प्रश्नों पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा.

Credit: Pinterest

आंसर-की पोर्टल का रंग कोड

    पोर्टल पर उत्तरों को पहचानने के लिए अलग-अलग रंग दिए गए हैं—हरा सही उत्तर, लाल गलत उत्तर, पीला सही विकल्प और स्लेटी न किया गया प्रश्न.

Credit: Pinterest

आपत्ति दर्ज करने का तरीका

    उम्मीदवार को संबंधित प्रश्न चुनना होगा, शिकायत बॉक्स में विवरण भरना होगा और आवश्यकता पड़ने पर PDF या JPG फॉर्मेट में प्रमाण अपलोड करना होगा.

Credit: Pinterest

परीक्षा का शेड्यूल

    SSC Phase 13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित हुई थी. इसमें मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन स्तर के प्रश्न शामिल थे.

Credit: Pinterest

पुनः परीक्षा का आयोजन

    तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों के कारण 55,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त को पुनः परीक्षा कराई गई थी.

Credit: Pinterest
More Stories