menu-icon
India Daily

लड़ाई-झगड़े में पत्नी ने पति पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, शख्स की हालत गंभीर

झारखंड के सिमडेगा में एक महिला ने झगड़े के बाद अपने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना गिरदा गांव के जंगल में हुई. पति गंभीर रूप से झुलस गया और अस्पताल में भर्ती है. पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है , जहां एक महिला ने अपने पति को आपसी झगड़े के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी . इस हमले में पति बुरी तरह झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है . 

यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार शाम को गिरदा के घने जंगल वाले इलाके में हुई . बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई , जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर यह भयानक कदम उठाया . उसने अपने पति पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी .

पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा 

इस हमले में पति गंभीर रूप से झुलस गया . घटना के बाद परिवार और आस-पास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए . बेहतर इलाज के लिए उसे ओडिशा के राउरकेला स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . डॉक्टरों के अनुसार , उसकी हालत बहुत नाजुक है . पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है . फिलहाल , वह अपने पति की देखभाल कर रही है . पुलिस का कहना है कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा .

जमशेदपुर में भी ऐसी ही एक और घटना

झारखंड में एक और दुखद घटना हुई है . जमशेदपुर के बाघनंद गांव में एक महिला को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है . पुलिस ने पति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है . पुलिस के मुताबिक, महिला ने इस अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है . हालांकि, उसका प्रेमी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है . ये दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि पारिवारिक विवाद किस तरह से हिंसा का रूप ले सकता है, जिससे रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो जाती है .