Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है , जहां एक महिला ने अपने पति को आपसी झगड़े के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी . इस हमले में पति बुरी तरह झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है .
यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार शाम को गिरदा के घने जंगल वाले इलाके में हुई . बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई , जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर यह भयानक कदम उठाया . उसने अपने पति पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी .
इस हमले में पति गंभीर रूप से झुलस गया . घटना के बाद परिवार और आस-पास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए . बेहतर इलाज के लिए उसे ओडिशा के राउरकेला स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . डॉक्टरों के अनुसार , उसकी हालत बहुत नाजुक है . पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है . फिलहाल , वह अपने पति की देखभाल कर रही है . पुलिस का कहना है कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा .
झारखंड में एक और दुखद घटना हुई है . जमशेदपुर के बाघनंद गांव में एक महिला को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है . पुलिस ने पति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है . पुलिस के मुताबिक, महिला ने इस अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है . हालांकि, उसका प्रेमी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है . ये दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि पारिवारिक विवाद किस तरह से हिंसा का रूप ले सकता है, जिससे रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो जाती है .