menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आफत की बारिश! 384 सड़कें बंद, मंदिर ढहा, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्यभर में बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी. सोमवार को कई इलाकों में लगातार बारिश हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Weather
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Weather: भारी बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में तबाही मचा रखा है. मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें आने वाले दिनों में बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, IMD ने अन्य जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल के अनुसार, राज्य भर में बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. सोमवार को पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई इलाकों में बार-बार बारिश हुई.

कई जिलों में स्कूल बंद

खराब मौसम के कारण, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं (देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर) में सभी स्कूल बंद रहे.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और नंदा घुघुती में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. तापमान में भारी गिरावट के कारण ठंड के कारण निवासियों को सर्दियों के कपड़े निकालने पड़े.

देहरादून में ढह गया मंदिर

देहरादून के गजियावाला इलाके में, बीजापुर बांध के पास लगातार बारिश के कारण चट्टान गिरने से संसारी माता मंदिर ढह गया. आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. शहर में दो दिनों से भारी बारिश और जलभराव हो रहा है.

देहरादून में तापमान में गिरावट:

रविवार अधिकतम: 29°C, न्यूनतम: 23.4°C
सोमवार अधिकतम: 24.9°C,  न्यूनतम: 22.2°C

नदियां उफान पर

यमुना, अलकनंदा, मंदाकिनी, सोंग और बाण गंगा जैसी नदियां चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही हैं. उत्तरकाशी में, यमुना का पानी स्यांचट्टी पुल तक पहुंच गया है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया है. कुमाऊं  में, कोसी और गौरीगंगा नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. अधिकारियों ने पर्यटकों को चेतावनी अवधि के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है.

बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण राज्य भर में 384 सड़कें बंद हैं.

  • उत्तरकाशी: 70
  • चमोली: 51
  • रुद्रप्रयाग: 39
  • टिहरी: 31
  • पौड़ी: 39
  • देहरादून: 48
  • अल्मोड़ा: 38
  • पिथौरागढ़: 28
  • नैनीताल: 25
  • अन्य: कई और प्रभावित