menu-icon
India Daily

NGO में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया, जबरन मतांतरण का गंभीर आरोप

झारखंड के बोकारो जिले की एक युवती के साथ NGO में काम दिलाने के बहाने दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और जबरन धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर रामगढ़ महिला थाने में जांच शुरू कर दी गई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
NGO में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया, जबरन मतांतरण का गंभीर आरोप
Courtesy: Social Media

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले की रहने वाली एक युवती के साथ धोखाधड़ी और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने उसे NGO में काम दिलाने का भरोसा देकर अपने जाल में फंसाया. शुरुआत में उसे समाज सेवा से जुड़े काम और बेहतर भविष्य का सपना दिखाया गया. इसी भरोसे के कारण वह आरोपी के संपर्क में आई और बाद में हालात उसके खिलाफ होते चले गए.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने NGO की बैठक के बहाने उसे रामगढ़ के मेन रोड स्थित होटल पायल में बुलाया. कहा गया कि वहां संस्था से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे और काम को लेकर चर्चा होगी. लेकिन होटल पहुंचने के बाद वहां कोई बैठक नहीं थी. युवती का आरोप है कि उसी जगह उसके साथ जबरदस्ती की गई.

गुरु सारथी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन

आरोपी युवक की पहचान अजमल अंसारी के रूप में हुई है, जो बोकारो जिले के जरंगडीह कथारा क्षेत्र की सावित्री कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है. युवती के अनुसार आरोपी खुद को गुरु सारथी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन नामक NGO से जुड़ा बताता था और इसी आधार पर उसने भरोसा जीता.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे बार बार रामगढ़ और दूसरे स्थानों पर बुलाता रहा. अलग अलग जगहों पर मिलने के दौरान उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. 8 फरवरी को होटल पायल में भी मीटिंग के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया गया. युवती का आरोप है कि इसी दौरान उस पर मानसिक दबाव बनाया गया और डराया धमकाया गया.

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने चुपके से उसके अश्लील वीडियो बना लिए. बाद में इन्हीं वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाने लगा. आरोपी धमकी देता था कि अगर उसने किसी को सच्चाई बताई या पुलिस में शिकायत की तो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे. इस डर की वजह से वह काफी समय तक चुप रही.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया था. मोबाइल में मौजूद डाटा, कांटेक्ट लिस्ट और व्हाट्सएप तक उसकी पहुंच बना ली गई. इससे आरोपी को उसकी हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहती थी. यह स्थिति युवती के लिए और भी डरावनी बन गई.

मारपीट और जबरन मतांतरण का दावा

युवती का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके साथ ही बोकारो में जबरन मतांतरण कराए जाने का आरोप भी लगाया गया है. पीड़िता के अनुसार धमकी और डर के माहौल में उससे यह सब करवाया गया. उसने बताया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने रविवार को रामगढ़ महिला थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.