रायबरेली: झारखंड प्रांत की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया एप स्टार मेकर के जरिए एक युवक से हुई थी. युवक पिछवारा गांव का निवासी बताया जा रहा है. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे धीरे गहरी बातचीत में बदल गई.
महिला के अनुसार युवक ने उसे इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए कहा. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर घंटों बातचीत होने लगी. इस दौरान युवक ने भरोसा जीत लिया और शादी व साथ रहने की बातें करने लगा. महिला का कहना है कि वह भावनात्मक रूप से युवक पर भरोसा करने लगी.
महिला ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में वह युवक के साथ दिल्ली में पांच दिन रही. इसके बाद मई 2023 में प्रयागराज में दो दिन और फिर युवक के घर में भी कुछ समय बिताया. महिला का कहना है कि इन मुलाकातों के दौरान युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया और शादी का झूठा भरोसा देता रहा.
महिला का दावा है कि युवक ने उससे कई बार पैसे भी लिए. एक बार उसने डेढ़ लाख रुपये की मांग की, जिसे वह पूरा नहीं कर सकी. इसके बावजूद युवक उस पर दबाव बनाता रहा. महिला का कहना है कि इस दौरान उसे मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ा.
महिला ने बताया कि साल 2024 में उसे पता चला कि युवक का किसी अन्य लड़की से भी संबंध है. जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने कथित तौर पर उसे वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. इससे वह और ज्यादा डर गई.
महिला पहले से विवाहित है. उसका कहना है कि युवक ने उसे अपने पति से अलग होने के लिए उकसाया. यहां तक कि विवाह विच्छेद की बात भी उसके सामने रखी गई. युवक ने कथित तौर पर कहा कि वह पति को छोड़कर लखनऊ आ जाए, जहां दोनों कोर्ट मैरिज कर साथ रहेंगे.
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि युवक ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया. उसने नाम बदलकर शादी का झूठा वादा करने और लव जेहाद के तहत शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने उसकी पहचान और स्थिति का गलत फायदा उठाया.
महिला ने बताया कि सितंबर 2025 में वह अपने पति के साथ युवक के घर जाने के लिए रायबरेली आई थी. इसी दौरान रास्ते में युवक उससे मिला और बहला फुसलाकर फिर से संपर्क में आ गया. इसके बाद दोनों के बीच दोबारा बातचीत शुरू हो गई.