नई दिल्ली: अगर आपको भी आदत है एक ही पासवर्ड को कई जगह इस्तेमाल करने की, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कई लोगों को आदत होती है एक ही पासवर्ड को कई डिवाइसेज और कई अकाउंट्स में इस्तेमाल की. अगर आपकी भी यही आदत है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. अलग-अलग ऐप्स में एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करना आसान लग सकता है, लेकिन इससे सिक्योरिटी रिस्क बढ़ जाता है.
अगर कभी गलती से भी आपका पासवर्ड लीक होता है तो एक ही बार में ईमेल, बैंकिंग, सोशल मीडिया और पर्सनल डाटा एक साथ लीक हो सकता है. अगर अब भी आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि एक ही पासवर्ड को कई जगह पर इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हो सकते हैं.
अगर कोई एक ऐप हैक हो जाती है, तो हैकर उसी पासवर्ड का इस्तेमाल कर कई अकाउंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. इससे एक छोटा-सा ब्रीच एक बड़ी सिक्योरिटी समस्या बन जाता है.
अगर आपका पासवर्ड हैक हो जाता है तो आपका ईमेल भी लीक हो सकता है. इससे हैकर्स दूसरी सर्विसेज के पासवर्ड रीसेट करने के लिए ईमेल एक्सेस कर सकते हैं. इससे वो आपकी डिजिटल आइडेंटिटी पर कंट्रोल कर लेते हैं.
शॉपिंग या बैंकिंग ऐप्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. इनके जरिए अनधिकृत ट्रांजेक्शन और वित्तीय डाटा के गलत इस्तेमाल का खतरा काफी बढ़ जाता है.
हैकर्स अक्सर लोकप्रिय वेबसाइटों पर जो पासवर्ड लीक होते हैं उन्हें टेस्ट करने के लिए ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल करते हैं. फिर इन क्रिडेंशियल्स का फायदा उठाते हैं.
सोशल मीडिया अकाउंट सबसे आसान टारगेट होता है. अगर आप सभी पासवर्ड एक जैसे रखते हैं तो एक बार पासवर्ड लीक होने से आपके सभी अकाउंट हैक हो सकते हैं.
अगर काम के टूल्स के लिए भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो पर्सनल अकाउंट से लेकर कंपनी के ईमेल, फाइलों या इंटरनल सिस्टम को यह खतरे में डाल सकता है.