menu-icon
India Daily

Dumka Rape Case: 13 साल की दिव्यांग आदिवासी बच्ची से रेप, झारखंड से आई दिल दहलाने वाली खबर

Dumka Rape Case:दुमका में दिव्यांग बच्ची से रेप मामले ने त्योहारों की खुशियों को मातम में बदल दिया है. एक ओर दरिंदगी ने इंसानियत को शर्मसार किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Dumka Rape Case
Courtesy: Pinterest

Dumka Rape Case: दुमका से दिवाली के त्योहार के बीच से ऐसी खबरें आई हैं जिन्होंने दिल दहला दिया है. झारखंड के दुमका में 13 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. दुमका की यह घटना तब हुई जब पीड़िता के माता-पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर थे. मौका पाकर गांव का ही एक युवक घर में घुसा और बोलने-सुनने में असमर्थ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

यह घटना मंगलवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जिसके बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता बोलने और सुनने में अक्षम है तथा चलने-फिरने में भी दिक्कत का सामना करती है.

घर पर अकेली थी पीड़िता

दुमका मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने गुरुवार को पीटीआई-भाषा को बताया, 'पीड़िता के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह और उनकी पत्नी मंगलवार को अपनी 13 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर काम के लिए बाहर गए थे. उसी गांव का रहने वाला आरोपी उनकी झोपड़ी का दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया.

10 लोगों ने कथित तौर पर किया था बलात्कार

ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी झारखंड के गोड्डा जिले में शौच के लिए बाहर गई 17 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ 10 लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सिलसिले में अब तक कईआरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने लड़की के बयान के हवाले से बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गई थी. वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया, उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गया.

इसके बाद 10 लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. उसके परिवार ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए शनिवार को स्थानीय पंचायत की बैठक बुलाई गई थी. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया, "पीड़िता के परिवार ने रविवार को 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है." उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.