menu-icon
India Daily

Jharkhand: प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई चार बच्चों की मां, पंचायत ने दी तालिबानी सजा

झारखंड के साहेबगंज में एक महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पंचायत ने रस्सी से बांधकर 10 घंटे तक रखा और 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, हालांकि अब तक किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
प्रतिकात्मक इमेज
Courtesy: Web

साहेबगंज के बास्को गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्थानीय पंचायत की कठोर कार्रवाई और गांव के सामाजिक विवाद को फिर से चर्चा में ला दिया है. दरअसल चार बच्चों की मां और उसका प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में गांव के लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद पंचायत ने उन्हें रस्सी से बांधकर काफी समय तक बंधक बनाया और भारी जुर्माना भी लगाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया और दोनोें को छुड़वाया है.

आदिवासी समुदाय की है महिला

पुलिस और ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक एक 30 वर्षीय महिला जो आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती है, अपने प्रेमी उमेश सिंह के साथ गांव में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी. उमेश 22 साल का है और वह पास के वनगांवा गांव का रहने वाला है. उमेश टेम्पू चलाने का काम करता है. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर ग्राम प्रधान के सामने पेश किया, जहां पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने दोनों को रस्सी से बांधकर लगभग दस घंटे तक रखा और 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

पति को अवैध संबंध का था शक

महिला के पति ने बताया कि उन्हें पहले से शक था कि उसकी पत्नी और युवक के बीच अवैध संबंध हैं. वहीं युवक के करीबी बताते हैं कि वह सिर्फ महिला को टेम्पू से गांव छोड़ने आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कर थाने ले आई. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि अभी तक कोई भी पक्ष थाने में लिखित शिकायत नहीं लेकर नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है और जरूरी कार्रवाई करेगी.