menu-icon
India Daily

'TMC से जुड़े हैं कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी के तार, इस्तीफा दें ममता बनर्जी', बोले भाजपा नेता संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में कड़ा रुख अपनाया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kolkata Rape Case
Courtesy: X

Kolkata Rape Case: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में कड़ा रुख अपनाया है. पार्टी ने मांग की है कि ममता बनर्जी इस जघन्य अपराध के लिए माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें. भाजपा ने आरोप लगाया कि इस मामले के सभी आरोपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह एक तरह से राज्य प्रायोजित क्रूरता और राजनीति से प्रेरित जघन्य अपराध है." उन्होंने कहा, "महिला मुख्यमंत्री वाले राज्य में लोगों को महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशीलता की उम्मीद थी, लेकिन इसके बजाय बहुत अधिक असंवेदनशीलता है." पात्रा ने इस मामले को 'डरावनी फिल्म' जैसा बताया, जिसमें "टीएमसी के गुंडों ने छात्रा के साथ क्रूर व्यवहार किया."

भाजपा की जांच समिति

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है. इस समिति में सांसद बिप्लब कुमार देब, मनन कुमार मिश्रा, पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. यह समिति जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

आरोपियों का टीएमसी से संबंध

पात्रा ने मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के टीएमसी से संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि मिश्रा पूर्व में टीएमसी छात्र परिषद के अध्यक्ष और दक्षिण कोलकाता विंग के संगठनात्मक सचिव रह चुके हैं. पात्रा ने मिश्रा की टीएमसी नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाकर उनके पार्टी से रिश्तों को उजागर किया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका आरोपियों से कोई संबंध नहीं है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

घटना का विवरण

पीड़िता ने बताया कि 25 जून को वह परीक्षा का फॉर्म भरने कॉलेज गई थी. आरोप है कि मुख्य आरोपी, जो एक आपराधिक वकील और कॉलेज का संविदा कर्मचारी है, उसके विवाह प्रस्ताव को ठुकराने पर उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान दो वरिष्ठ छात्रों ने पहरा दिया और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की. यातनाएं शाम 7:30 बजे शुरू हुईं और रात 10:30 बजे तक चलीं. अगले दिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

राजनीतिक विवाद और ममता पर निशाना

पात्रा ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कॉलेज में होने वाले ऐसे अपराधों को पुलिस रोक नहीं सकती. पात्रा ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी की असंवेदनशील मानसिकता करार दिया. उन्होंने कहा, "यह कैसी मानसिकता है? ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है."

पिछली घटनाओं की याद

यह घटना कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल हुई बलात्कार और हत्या की घटना की याद दिलाती है, जिसने पूरे राज्य में हंगामा मचाया था. इस मामले ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.