बिजली आपूर्ति रोकने की चेतावनी और फिर आंशिक कटौती के बाद अब बांग्लादेश ने भारतीय कंपनी अदाणी पावर के प्रति अपना रुख नरम करते हुए भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आर्थिक संकट से जूझ रहे बांग्लादेश ने जून में अदाणी पावर को 38.4 करोड़ डॉलर (करीब 3282.64 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है, जिससे उसके ऊपर वर्षों से लंबित बकाया कम हुआ है.
अदाणी पावर की सब्सिडियरी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने नवंबर 2024 में 84.6 करोड़ डॉलर के बकाए के चलते बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति आधी कर दी थी. इससे पहले कंपनी ने बांग्लादेश सरकार को पत्र भेजकर चेतावनी दी थी कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. वहीं जून 2025 में कुल 43.7 करोड़ डॉलर में से 38.4 करोड़ डॉलर का बांग्लादेश ने भुगतान कर दिया है. इससे मार्च 2025 तक के सभी मान्य दावों का निपटान हो गया है, और अब कुल बकाया घटकर लगभग 50 करोड़ डॉलर रह गया है.
बांग्लादेश पर 2017 के बिजली आपूर्ति समझौते के तहत भुगतान का दबाव लंबे समय से था, लेकिन 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध और घरेलू राजनीतिक अस्थिरता के चलते उसकी आयात लागत काफी बढ़ गई थी. इसके चलते वह समय पर भुगतान नहीं कर पाया. हालांकि अब तक करीब दो अरब डॉलर के कुल बकाए में से बांग्लादेश ने 1.5 अरब डॉलर चुका दिए हैं. ताजा भुगतान के बाद दोनों देशों के बीच ऊर्जा संबंधों में सुधार की उम्मीद है.